सरसी में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल महोत्सव का समापन


कनेरा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने का एक सुनहरा अवसर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के जरीए पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर पर आयोजन करवाया गया। यह चार दिवसीय आयोजन 29 अगस्त से शुरू हुआ जो एक सितंबर को समापन हुआ। इसी के चलते कनेरा घाटा क्षेत्र पर ग्राम पंचायत सरसी में भी सरपंच नैना देवी धाकड़ के मुख्य अतिथि में समापन हुआ। सरपंच नैना देवी धाकड़ ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन करवाने पर स्टाफ को तहे दिल से धन्यवाद किया। जीते हुए खिलाड़ियों को ट्राफी का वितरण करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सरपंच प्रतिनिधि गीता लाल धाकड़ ने अपने ग्रामवासियों के उन भामाशाहों का आभार प्रकट किया। साथ ही सरपंच प्रतिनिधि ने विद्यालय परिवार को 5 हजार नकद बच्चों के खेल सामग्री क्रय करने हेतु दिए। साथ ही अपनी पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने कबड्डी की टीम हेतु ग्राउंड मेटी देने का वादा किया। सरसी पंचायत स्तर से ब्लॉक स्तर पर खेलने हेतु कबड्डी की टीम पिलखेड़ी से एवं महिला क्रिकेट की टीम सरसी साथ ही वॉलीबॉल की टीम सरसी ब्लॉक स्तर पर सरसी पंचायत का प्रतिनिधित्व करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ