दीवाना शाह दरगाह में कुल की रस्म हुई शुरू

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह का 79वाँ उर्स की कुल की फातिहा की रस्म अदा की जा रही हैं। दरगाह परिसर के महफ़िल खाने में देश के कौन कौने से आए कव्वाल अपने कलाम पेश कर रहे हैं। उर्स में बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए दरगाह कमेटी की ओर से माकूल बंदोबस्त किए गए हैं। आज दोपहर को कुल की रस्म के साथ ही 79वाँ उर्स का समापन हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ