छीपा समाज के युवा सदर का अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया इस्तकबाल


चित्तौड़गढ़। मुस्लिम छीपा समाज के हुए चुनाव में मोहम्मद इब्राहिम छीपा के सदर पर निर्वाचित होने पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा सोमवार को इस्तकबाल किया गया।
जिला संगठन महामंत्री नवाब खान ने बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस के  जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में देहली गेट, बूंदी रोड़ स्थित सदर के ऑफिस पहुंचकर अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता नवनिर्वाचित सदर मोहम्मद इब्राहिम छीपा का मेवाड़ी पगड़ी, फूल माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया व मुंह मीठा करा कर मुबारकबाद दी। सदर ने सब का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, पार्षद एडवोकेट आरीफ अली, मुश्ताक भाई, अब्दुल सलाम, मोहम्मद बिलाल, हांजी बंटी, आसीफ पंजाबी, मोहम्मद अली, नवाब खान, सादीक पंजाबी, मुख्तियार लौहार, सोहेल छीपा, सलीम शाह, राजू पठान, वाहिद शाह, अहसान नीलगर, मोहम्मद रफीक, शरीफ छीपा, आरीफ छीपा, शब्बीर लौहार आदि अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सदर को माला पहना कर बधाईयाँ दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ