लंपी वायरस के प्रकोप दो गायों को किया आईसोलेट


चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा ने बताया कि सूचना के आधार पर झंझेरिया तालाब बस्ती में गाय में लंपी वायरस के लक्षण दिखे। मुंह से लार टपक रही थी, गांठे बड़ी हो रही थी, चलफिर नही पा रही थी। इससे पूर्व भी अन्य गाय में ऐसे ही लक्षण होने पर नगर परिषद रोगीवाहन द्वारा चिकित्सालय में इलाज करा कर चौथपुरा स्थित नगर परिषद के कचरा संग्रहण के पास स्थित एक टीनशेड स्थान पर दोनों गायों को आईसोलेट किया गया। डाॅक्टर धर्मसोन ने लंपी वायरस से नहीं डरते हुए प्रोपर इलाज कराने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यह वायरस केवल पशु तक ही सीमित रहेगा, इंसानों या अन्य जानवरों में नहीं फैलेगा, हाथ लगाने से नहीं फैलता है, डरे नहीं। नगर गौ रक्षा उपाध्यक्ष लोकेश साहू, गौ सेवक सुरेश शर्मा लालजी का खेड़ा, गौ सेवक सोनू सुथार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ