चित्तौड़गढ़। शिक्षक दिवस पर शहीद मेजर नटवर सिंह विद्यालय में पांच सितंबर को सुबह 11 बजे जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के चयनित 3 श्रेष्ठ शिक्षकों सहित चितौड़गढ़ ब्लाॅक के तीन शिक्षकों का सम्मान होगा। जिले के शेष 10 ब्लाॅक मुख्यालयों पर भी शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर शेष चयनित 25 शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा। जिले से राज्य स्तर पर चयनित तीन शिक्षकों का सम्मान जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय बीकानेर के द्वारा शिक्षकों की परफॉर्मेंस यानी शिक्षण व्यवस्था से लेकर स्कूल मैनेजमेंट, व्यवहार, परिणाम सहित अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए सूची जारी की गई है।
विभिन्न वर्गो के तहत् तीन श्रेणी में यह सम्मान प्राथमिक 1-5, उच्च प्राथमिक 6-8 और माध्यमिक स्तर 9-12 के दिया जायेगा। राज्य स्तर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 21 हजार, जिला स्तर पर 11 हजार और ब्लॉक स्तर पर 5100 और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
राज्य स्तर पर इनका हुआ चयनः
माध्यमिक वर्ग में शिक्षक सम्मान के लिए अनिल कुमार शर्मा व्याख्याता राउमावि आकोला, उप्रावि में विकास कुमार आर्चाय अध्यापक लेवल-2 राउमावि मुरोली, प्रावि में वरदी सिंह मीना अध्यापक लेवल-1 राउप्रावि देवली का चयन किया गया है।
जिला स्तर पर इनका हुआ चयन :
जिला स्तर पर माध्यमिक वर्ग में शिक्षक सम्मान के लिए विकास कुमार अग्रवाल व्याख्याता राउमावि सतपुड़ा, उप्रावि में गोपाल लाल बैरवा अध्यापक लेवल-2 राउमावि उपरेड़ा, प्रावि में पूजा पारशर अध्यापिका लेवल-1 राउप्रावि भवानीपुरा का चयन किया गया है।
ब्लाॅक स्तर पर चयन :
जिले के विभिन्न ब्लाॅकों के वर्ग 9-12, 6-8 एवं 1-5 के लिए जारी चयनित सूची में चित्तौड़गढ़ ब्लाॅक से श्रीमती पूजा सोनी गांगा जी का खेडा, गौरीशंकर अंगीरा सेमलिया,सुर्यप्रकाश गर्ग सेगवा, गंगरार ब्लाॅक से गोपाल लाल जाट बोरदा, मोहनलाल अग्रवाल रधुनाथपुरा,बडीसादडी ब्लाॅक से शिवनारायण धाकड़ पंडेडा, कैलाश चन्द्र मालू पायरों का खेड़ा, गोपाल सिंह चैहान बडीसादडी, बेगूं ब्लाॅक से हरजी लाल रेगर राजगढ़, वीरेन्द्र कुमार आकोदिया, विनोद कुमार मीणा नाथूराम जी का खेड़ा, भदेसर ब्लाॅक से लक्ष्मण राम सैनी करेडिया, लोकेश कुमार सोनी मुरलिया, राधेश्याम जटिया गांगा गुडा, भैंसराड़गढ़ ब्लाॅक से रामावतार स्वामी रेनखेड़ा, बंसतील कोली लुहारिया, धर्मराज मीणा धांगडमहू खुर्द, भोपालसागर ब्लाॅक से राकेश कुमावत आकोला, सत्यनारायण भट्ट मुरला, प्रकाश कुमार खोवाल खेडी, डुंगला ब्लाॅक से प्रकाश चन्द कुदाल बिलोदा,दिनेश जाट सेमलिया, अशोक कुमार झारसादडी, कपासन ब्लाॅक से आनंद कुमार दीक्षित सिंहपुर, चन्द्र प्रकाश सिरोया तसबारिया, ममता रानी शर्मा काचियाखेरी, निम्बाहेड़ा ब्लाॅक से गोवर्धन लाल पाटीदार फाचर अहीरान, जयमाला व्यास भावलिया, लीना शर्मा बंगरेड़ा, राशमी ब्लाॅक से जगदीश चन्द्र कुम्हार सांखली, कृष्णा सेन मंडफिया 2, योगेश कुमार पुनावता को सम्मानित किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ