चित्तौड़गढ़। मेवाड़ क्षत्रिय सेना, चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार एवं स्नेहमिलन समारोह आवरी माता स्थित राजपूत धर्मशाला प्रदेश अध्यक्ष राव युग प्रदीप सिंह हमीरगढ़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से भदेसर तहसील अध्यक्ष हिम्मतसिंह चरपोटिया, उपाध्यक्ष अभयसिंह करेड़िया, महामंत्री गजेन्द्र सिंह तरजला, ललितसिंह आकोलागढ़, हेमेन्द्र सिंह ब्यावर, रविराज सिंह झाड़ोली, राजेन्द्र सिंह तरजला, नरेन्द्र सिंह करेड़िया, रूपसिंह मानजी का गुढा को मनोनीत कर पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई।
युग प्रदीपसिंह हमीरगढ़ ने कहा कि यह संगठन धरातल से जुड़ा हुआ होकर जमीनी स्तर पर समाज के लिए कार्य करने वाला संगठन है। विशिष्ठ अतिथि हनुमंतसिंह बोहेड़ा ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिये जिससे समाज का हर व्यक्ति एक दूसरे के सुख-दुःख में काम आ सके। जयपालसिंह चित्तौड़गढ़ ने कहा कि हमारे संस्कार ही हमारी पहचान है। हमें हमारे संस्कारों को नहीं भूलना चाहिये। आसावरा माता ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरसिंह करेड़िया एवं राजपूत धर्मशाला आवरीमाता के अध्यक्ष उदयसिंह झाड़ोली ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया। समारोह में खुशवीरसिंह रूद, लोकेन्द्रसिंह पुठोली, हरिसिंह कापड़ियों का खेड़ा, संदीप सिंह डगला का खेड़ा, भीमसिंह राशमी, गोपाल सिंह चरपोटिया, ऊँकारसिंह चन्दनपुरा, भीमसिंह चन्देरिया, मिट्ठूसिंह डगला का खेड़ा, अमरसिंह चन्देरिया, प्रहलादसिंह धरोल, उदयसिंह शिवपुरा, महिपालसिंह, युवराजसिंह तरजला, पर्वतसिंह रामपुरिया, किशनसिंह पारसोली, राजदेव सिंह चन्दनपुरा सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ