प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। धरियावद एवं प्रतापगढ़ विधानसभा के लिए भाजपा की जनाक्रोश यात्रा को पूर्व मंत्री गरासिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रतापगढ़ प्रदेश की 200 विधानसभाओं में पिछले 4 साल में कांग्रेस के कुशासन में बदहाल हुए राजस्थान के हर वर्ग के त्रस्त होने और कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश मे निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के अंतर्गत आज प्रतापगढ़ एवं धरियावद विधानसभा की जन आक्रोश यात्रा के रथ को राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री एवं अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जनाक्रोश यात्रा के जिला प्रभारी धर्मेंद्र राठौर, विधानसभा प्रभारी जिला परिषद सदस्य मिट्ठू लाल जाट, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, जिला परिषद में नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, सभापति रामकन्या गुर्जर, प्रधान रमेश मीणा एवं हकरी देवी मीणा तथा भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में शहर के गांधी चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के शहर मीडिया प्रभारी गोपाल धाबाई ने बताया कि रथयात्रा रवानगी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं नगर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पिछले 4 साल से इस होटल से उस होटल में घूम रही है, पायलट और गहलोत की लड़ाई में जनता बुरी तरह पिस रही है प्रदेश की जनता दुखी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार, अत्याचार बलात्कार की परिपूर्ण सरकार है।
आज प्रदेश का युवा, व्यापारी, जनजाति, किसान, मजदूर और छात्र वर्ग सभी दुखी है और इन सभी के दुखों को लेकर भाजपा प्रदेश की जनता के बीच में इन रथों के माध्यम से पहुंचेगी और जनता की शिकायतों को रथ में मौजूद शिकायत पेटी के माध्यम से प्रदेश की सरकार के सामने रखा जाएगा। जिला एवं नगर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़ ने जन आक्रोश यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि जनाक्रोश यात्रा प्रदेश के 7500 किलोमीटर क्षेत्र में घूमेगी और दो करोड़ लोगों तक प्रत्यक्ष रूप से तथा 8 करोड़ लोगों से अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क किया जाएगा। इस यात्रा में 500000 कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे। विधानसभा के प्रभारी मिट्ठू लाल जाट ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार 4 साल पहले जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई लेकिन उन वादों को आज तक पूरा नहीं किया जिससे प्रदेश के युवा वर्ग किसान वर्ग में काफी आक्रोश हैं। इस यात्रा के माध्यम से जन-जन को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन से अवगत कराना पार्टी का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता से वादा किया था कि वह बिजली का बिल नहीं बढ़ाएगी लेकिन 4 साल में लगभग 8 बार सरचार्ज के नाम पर बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी कर जनता को लूटने का काम किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की और सभी कार्यकर्ताओं से इसमें तन-मन-धन से जुड़ने की अपील की। जिला परिषद में नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा ने स्थानीय विधायक रामलाल मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के हर विभाग में विधायक द्वारा भारी लूट खसोट मचाई जा रही है। विधायक का एक ही उद्देश्य है जनता को लूट कर लूट कर पैसा बनाया जाए। पिछले 4 साल में प्रतापगढ़ जिले में जनजाति विभाग में एक भी पैसा प्रदेश की ओर से नहीं आया है। हेमंत मीणा ने कहा कि विधायक मीणा ने अपना जन्मदिन नहीं विदाई समारोह मनाया है, जिले में जितना भी विकास हुआ है वह पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा की देन है। पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा ने जिले में आदिवासी बच्चों के शिक्षा के उत्थान के लिए 67 छात्रावासों का निर्माण करवाया जबकि पिछले 4 साल में एक भी छात्रावास का निर्माण नहीं हुआ।।हेमंत मीणा ने कहा कि क्षेत्र का विकास 4 साल में शून्य है जबकि स्थानीय विधायक का विकास करोड़ों में पहुंच गया है।
जनाक्रोश रथ यात्रा रवानगी कार्यक्रम को रथ यात्रा के जिला संयोजक प्रेम सिंह झाला, जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष खेत सिंह मीणा, पूर्व प्रधान लच्छी राम निनामा, जिला मंत्री प्रेमलाल मीणा धरियावद प्रधान पकरी देवी मीणा सभापति राम कन्या गुर्जर, पंचायत समिति प्रतापगढ़ प्रधान रमेश मीणा, जिला मंत्री धर्मवीर मीणा ने भी संबोधित किया और कांग्रेस के कुशासन से पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को अवगत कराया। रथ रवानगी की के कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शांतिलाल दोषी गोपी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसपाल गुर्जर , मुंगाना पारसोला मंडल अध्यक्ष हंसराज सिंह, जिला मंत्री विक्रम चौहान, शांति लाल मीणा, यात्रा के विधानसभा संयोजक एडवोकेट जसपाल आंजना, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष निलेश सेठिया, धरियावद मंडल अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय, जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक छोरियां, सभापति प्रतिनिधि प्रह्लाद गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रपाल सिंह पारेल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सिसोदिया, नागु लाल सेन, पंचायत समिति सदस्य अंबालाल मीणा, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवलाल साहू नगर अध्यक्ष मनोहर ग्वाला, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के डीडी सिंह राणावत, पार्टी के वरिष्ठ नेता विस्तारक जोरावर सिंह , युवा मोर्चा के अर्पित कोठारी, कुलदीप सम्राट, राकेश सोलंकी, राकेश पालीवाल अरिहंत सेठिया मिलन शर्मा, आईटी सेल के अशोक कुमावत, रमेश बागड़ी, तुलसी नंदन वैष्णव, एडवोकेट किशन कुमावत, दिनेश बाहेती महेश धोबी, विरेंद्र राव, जितेंद्र सांखला, ईश्वर साहू, उप प्रधान प्रतिनिधि जीवन आंजना, शुभम टेलर, शुभम जैन, हेमेंद्र व्यास, गिरजा शंकर शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय बैंसला, पार्षद हेमंत मीणा, मुकेश जैन रूपा टायर, प्रतीक शर्मा, खुर्शीद मोहम्मद, थमीस मोदी, पार्टी के नगर महामंत्री आशीष चतुर्वेदी, विकास चनाल, मुकेश ग्वाला, हरि ओम कुमावत मानपुरा, गोपाल कुमावत मानपुरा, पुष्कर कुमावत दलोट, पार्टी की महिला पदाधिकारी स्नेह लता शर्मा सीमा चौरसिया, जिला आईटी सेल संयोजक निशील छोरियां, कुणाल दस लानिया, गुड्डा लाल मीणा रणजीत मीणा सुहागपुरा मंडल अध्यक्ष श्याम लाल मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उपस्थित रहे। रथयात्रा रवानगी के पश्चात रथ यात्रा आज प्रतापगढ़ विधानसभा के अरनोद रोड पर स्थित विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र बनेड़िया खुर्द , टीमरवा, तलाया, महुदीखेड़ा, पानडीया, डोर डोडिया खेड़ा होते हुए खेरोट पहुंचकर वहीं पर रात्रि विश्राम किया।
0 टिप्पणियाँ