लसड़ावन, (भेरू लाल दायमा)। राउप्रावि भाटों का मिन्नाना में आज मेगा पीटीएम बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सभी अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किये गये। विषयाध्यापकों द्वारा बालको की स्टार रेंकिंग के आधार पर दक्षता के बारे में बताया गया। अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बालकों की दक्षता को बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानाध्यपक बाबू खां पठान ने बैठक बारे विस्तृत जानकारी अभिभावकों को दी गई। विद्यालय विकास के बारे में चर्चा की गई। आधार ओर जनाधार लिंक कराने के लिये बताया गया। पीटीएम बैठक में अभिभावकों ने रुचि दिखाई एवं अपने अपने सुजाव भी दिये।विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था। बैठक सम्बन्धित जानकारी माँगी लाल गाडरी ने।संचालन शालिनी कंवर अध्यापिका ने किया। प्रधानाध्यापक बाबू खां पठान आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ