ब्लॉक स्तरीय आठ दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन


भदेसर, (शैलेंद्र जैन)। ब्लॉक स्तरीय आठ दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल भदेसर में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य हिमांशु जानी थे। आरपी नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक भदेसर की 85 महिला शिक्षिकाओं ने आत्मरक्षा  के साथ मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। शिविर अवधि में में सीबीईओ सुनील कुमार सालवी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
 एसीबीईओ जोशी ने शिक्षिकाओं को अपने विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रभावी गुर सिखाने के लिए सार्थक प्रयास करने के बारे में सुझाव साझा किए। दक्ष प्रशिक्षक समता डूंगरवाल एवं दीपिका झाला ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर व्यवस्था प्रभारी राधेश्याम मेनारिया, आरपी करिश्मा नामदेव ,कृष्णा शर्मा उपस्थित रहे ।संचालन शिक्षिका सुनीता चाष्टा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ