भदेसर, (शैलेंद्र जैन)। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम अभियान के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति में मेघा पीटीएम बैठक का आयोजन श्रीमाणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अभिभावक परामर्श समिति के संयोजक व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उपस्थित अभिभावकों को विद्यार्थियों की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान कर हॉलिस्टिक कार्ड का अवलोकन कराया गया तथा अध्ययन में आ रही बाधा के निराकरण के लिए अभिभावकों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने भी मेघा पीटीएम बैठक का निरीक्षण कर रिकॉर्ड का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य शर्मा ने अभिभावकों को विद्यार्थियों द्वारा किए गए गृह कार्य का अवलोकन करते हुए उन्हें घर पर नियमित अध्ययन करने के लिए सुझाव साझा किए। इस अवसर पर प्राथमिक कक्षा प्रभारी करण सिंह भाटी, अशोक कुमार वैष्णव, नीता मोदी, अरुणा दशोरा, सुशीला राठी, अकील अहमद उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ