चित्तौड़गढ़। घरेलू महिला श्रमिक के महासंगठन फेडरेशन के चुनाव में चित्तौड़गढ़ जिले के श्रीमती वर्षा बैरवा को महासचिव के रुप में चुना गया। इस महासम्मेलन के आयोजन में 14 राज्य से 68 घरेलू महिला श्रमिक ने भाग लिया था। यह सम्मेलन तमिलनाडु के चेन्नई में सम्मेलन में आयोजित हुआ। वर्ष में एक बार सभी कामकाजी महिलाओं उसके सम्मेलन में भाग लेने का लाभ मिलता है। ऐसे ही राजस्थान युनियन की प्रतिनिधि के रूप में वर्षा बैरवा को चुना गया। यहां महासम्मेलन में 14 राज्यों की घरेलू महिलाओं ने भाग लिया। उनके काम का घरेलू महिला के कार्य का लेखा जोखा और बैठक की जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ