बेगूं। महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगू द्वारा
विशाल निशुल्क नेत्र एवं शरीर के सभी रोगों की जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय छापरा स्कूल बेगू में स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी धर्मशहायिका विजय सिंह सुराणा (कदवासा) बेगू वालों की पुण्य स्मृति में किया गया। उक्त शिविर का विधिवत शुभारंभ महावीर भगवान की प्रार्थना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन चेयरपर्सन वीरा सरोज ढेलावत, विशिष्ट अतिथि विजय सिंह सुराणा, बरदी चन्द कोठरी पूर्व नगरपलिका अध्यक्ष, वर्तमान नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रिंस बाबेल, चित्तौड़गढ़ युवा केंद्र के पवन पटवारी, पद्मिनी वीरा केंद्र निंबाहेड़ा के चेयरपर्सन वीरा प्रीति खेरोदिया, सचिव वीरा प्रियंका नाहर, कोषाध्यक्ष वीरा रानी सिंघवी, एवं बेगू केंद्र के संरक्षक वीर अभय कुमार लुहाड़िया के मंचासीन के साथ हुआ।
विशाल निशुल्क नेत्र एवं शरीर के सभी रोगों की जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय छापरा स्कूल बेगू में स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी धर्मशहायिका विजय सिंह सुराणा (कदवासा) बेगू वालों की पुण्य स्मृति में किया गया। उक्त शिविर का विधिवत शुभारंभ महावीर भगवान की प्रार्थना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन चेयरपर्सन वीरा सरोज ढेलावत, विशिष्ट अतिथि विजय सिंह सुराणा, बरदी चन्द कोठरी पूर्व नगरपलिका अध्यक्ष, वर्तमान नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रिंस बाबेल, चित्तौड़गढ़ युवा केंद्र के पवन पटवारी, पद्मिनी वीरा केंद्र निंबाहेड़ा के चेयरपर्सन वीरा प्रीति खेरोदिया, सचिव वीरा प्रियंका नाहर, कोषाध्यक्ष वीरा रानी सिंघवी, एवं बेगू केंद्र के संरक्षक वीर अभय कुमार लुहाड़िया के मंचासीन के साथ हुआ।
इसके साथ ही महावीर इंटरनेशनल अहिंसा वीरा केंद्र बेगूं की नव गठित कार्यकारिणी में चेयरपर्सन वीरा किरण पगारिया,
सचिव वीरा सुशीला आंचलिया व कोषाध्यक्ष वीरा सरोज कांवड़िया सहित 18 नये सदस्यों को व कार्यकारिणी को
जोन चेयरपर्सन वीरा सरोज ढेलावात द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई और वीरा केंद्र की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
उक्त चिकित्सा शिविर में गोमाबाई नेत्रालय द्वारा 590 रोगियों की जांच कर 257 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। साथ ही न्यूरो सर्जन के डॉक्टर मामराज अग्रवाल ने 165, विश्नोई डेंटल केयर निंबाहेडा द्वारा दंत रोग के डॉक्टर आर आर विश्नोई ने 268,
चर्म रोग के डॉक्टर साकेतभंडारी ने 80,
मनोरोग के डॉक्टर गजेंद्र मालव ने 52,
नाक कान गला (ईएनटी) डॉक्टर विक्रांत माथुर ने 62, हड्डी रोग के डॉ लखन प्रताप ने 105, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता पटेल ने 37, दमा सांस रोग के डॉक्टर जी वी दिवाकर के 65 यानी टोटल 1424 मरीजों की ओपीडी कर जांच व उचित परामर्श दिया गया। मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को निर्धारित तिथियों पर बेगू से नीमच गोमाबाई नेत्रालय पर ले जाकर ऑपरेशन कराए जाएंगे। इसमें सभी मरीजों को लाने ले जाने चाय नाश्ता भोजन रहने आदि व्यवस्था सब निशुल्क प्रदान की जाएगी।
इस शिविर में महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगू के सभी वीर सदस्यों तथा नवगठित अहिंसा केंद्र की वीराओ ने दिनभर उपस्थित रह कर अपनी सेवाएं दी
एवं सभी मरीजों, पदाधिकारियों, पत्रकार बंधुओं, विद्यालय परिवार एवं बाहर से पधारे सभी महानुभाव का आभार अध्यक्ष वीर जितेंद्र सुराणा द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ