भदेसर, (शैलेन्द्र जैन)। राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान के बारे में स्कूली छात्राओं को जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत एवं महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं प्रभारी किशोर इकाई चित्तौड़गढ़ की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधिकारी शाहना खानम के निर्देशन में भदेसर थाना प्रभारी शंकरलाल राव ने श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में कक्षा छठी से बारहवीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों को दोपहर 2.30 बजे आयोजित सभा में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम समन्वयक व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी राव ने विद्यार्थियों को विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए किशोर उम्र में अत्यधिक सचेत रहकर अपना ध्यान अध्ययन की ओर केंद्रित करने के बारे में बताते हुए विभिन्न विधिक प्रावधानों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल अपराध, बाल संरक्षण, यातायात के नियमों का पालन तथा हिंसक गतिविधियों से दूर रहकर शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने एवं समाज में अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के प्रयास में विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर विचार साझा किए। इस अवसर पर कन्नौज चौकी प्रभारी रतनलाल ने भी विचार रखें। आभार नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा ने जताया ।इस अवसर पर एसपीसी एवं एनएसएस योजना के तहत पंजीकृत विद्यार्थी तथा स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रभारी हेमेंद्र कुमार आमेटा, व्याख्याता मोहनलाल कीर, पल्लवी रांका घीसा लाल मेघवाल एनएसएस प्रभारी उमेश कुमार डांगी सहित पुलिस स्टाफ कर्मी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ