वांछित अपराधियों के निस्तारण में बड़ी सफलता, एक ही दिन में 14 स्थाई वारंटों का निस्तारण

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने सोमवार को 02 स्थाई वारंटियों को गिरफतार व 08 स्थाई वारंटो का अन्य तरीके से निस्तारण एवं पुलिस थाना भदसेर के 04 स्थाई वारंट में वांछित स्थाई वारंटी को डिटेन कर भदेसर को सुपुर्द किया। इस प्रकार शंभूपुरा थाना पुलिस ने एक ही दिन में 14 स्थाई वारंटों का निस्तारण किया है।
 पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पु०नि० थाना शम्भूपुरा द्वारा मय टीम के द्वारा थाना के स्थाई वारंटी धोली थाना साडास जिला चित्तौड़गढ़ निवासी बाबु लाल पुत्र रूपा भील व मायदा का बरू थाना खेरोदा जिला उदयपुर निवासी विजय सिंह पुत्र दौलत सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया गया। थाने के 04 स्थाई वारंट में वांछित गिलुण्ड निवासी दिनेश कुमार पुत्र अर्जन लाल जैन व राशमी जिला चित्तौड़गढ़ निवासी प्रभु दास पुत्र राम दास कामत का अन्य तरीके से निस्तारण किया गया। वहीं थाने के 02 स्थाई वारंट में वांछित व टॉप टेप चिन्हित में वांछित मीणों का कन्थारिया थाना शम्भुपूरा निवासी सुरेश पुत्र रामचन्द्र मीणा का कारागृह गंगापुर में निरूद्ध होने से रिकॉर्ड प्राप्त कर उक्त वारंटों का न्यायालय में पेश कर निस्तारण किया गया। स्थाई वारंटी घटियावली पुलिस थाना शम्भुपूरा निवासी अशोक कुमार पुत्र सोहन लाल सोमानी का न्यायालय में समर्पण करा निस्तारण किया गया। 
इसी प्रकार थाना भदसेर के 04 स्थाई वारंटों में वांछित स्थाई वारंटी रेल्तो का खेड़ा थाना भीण्डर जिला उदयपुर निवासी शम्भु लाल पुत्र भग्गा मीणा को डिटेन कर पुलिस थाना भदसेर को सिपुर्द किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम में थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पु.नि., हैड कानि. डालचन्द्र, मेघराज, कानि. मुकेश, पुनमचन्द, कमलेश, जितेन्द्र, अशोक कुमार व जीतराम आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ