वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 बोलेरो वाहन बरामद, तीन आदतन वाहन चोर गिरफ्तार


भीलवाड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @विनोद सेन)। शहर की प्रतापनगर पुलिस ने वाहनों की चोरी करने के मामले में पर्दाफाश करते हुए 3 आदतन वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी आदर्श सिधू ने बताया कि जिला भीलवाडा में वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति चंचल मिश्रा के निर्देशन में नरेन्द्र दायमा वृत्ताधिकारी वृत्त शहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
घटना क्रम का संक्षिप्त विवरण 
गत 25 फरवरी को कश्मीर मोहम्मद पिता अनार मोहम्मद उम्र 47 निवासी लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे घर के बाहर खड़ी बोलेरो कलर सिल्वर जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 06 यूए 0426 है, जिसको अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गये हैं। वगरैहा पर प्रकरण सं.153/2023 धारा 379 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के विडियों फूटेज, होटल ढाबों, टोल टैक्स प्लाजा आदि के जयपुर, सीकर रोड, दिल्ली रोड़ के चैक किये गये तो दौसा की और वाहन का जाना पाया गया।
इसी तरह 11 मार्च को एक रिपोर्ट महेश सोलंकी पिता दिपचन्द सोलंकी निवासी जी- 281 नया बापुनगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे मकान के बाहर मेरी बोलेरो कार जिसके रजि० न० आरजे 06 युबी 0776 समय करीब 12.05 एएम. पर अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर ली है। इत्यादी पर प्रकरण संख्या 184 / 2023 धारा 379 आईपीसी 11 मार्च को दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
11 मार्च की घटना पर प्रार्थी महेश सोलंकी थाना प्रतापनगर पर समय करीब
12.20 एएम पर उपस्थित हो बताया कि मेरे मकान के बाहर मेरी बोलेरो वाहन आरजे 06 युबी 0776 खडी थी जिसे मैंने मेरे कैमरे में देखा तो 02 अज्ञात व्यक्ति समय करीब 12.05 एएम पर चोरी करके ले गये है। जिस सूचना पर थानाधिकारी द्वारा थाना के जाप्ते को निर्देश दे तलाश हेतु रवाना किया पूर्व में चोरी हुई वाहन के देखे हुए विडियो फुटेज के आधार पर व पूर्व में प्रकरण में निर्धारित किये गये रूट के आधार पर कानि. धीरज 220 व कानि सुनिल 304 ने प्राईवेट वाहन से अजमेर रोड पर पिछा किया जो रायला के आगे गाडी नम्बर देख बोलेरो गाडी को रोकने का प्रयास किया तो कार को टक्कर मारकर बोलेरो को भगा कर ले गये। थाना गुलाबपुरा को सूचित कर नाकाबंदी करा गुलाबपुरा पुलिस के समन्वय से गाडी व दो व्यक्तियों को डिटेन किया गया। पुलिस पूछताछ में पाया गया कि ये लोग चोरी करने आदि है। वर्तमान में जिला भीलवाडा को गाड़ियां चोरी करने हेतु चिन्हित कर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। हर दोनों आरोपीगणों की पूछताछ के पश्चात एक टीम टोडा भीम करौली की तरफ रवाना की गई जहां अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति चंचल मिश्रा ने करौली पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर संबंधित थाना से समन्वय स्थापित किया व थाना हाजा के प्रकरण संख्या 153 / 2023 में चोरी की गई बोलेरो वाहन को
भी जप्त कर एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। तीनों अपराधियों के खिलाफ पूर्व में कई थानों में चोरी, लूट व नकबजनी, अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज है।
 कार्यवाही करने वाली प्रतापनगर पुलिस टीम में राजेन्द्र कुमार गोदारा पु.नि. थानाधिकारी, सुनिल कुमार एचसी 509, चान्द सिंह एचसी 149, धीरज शर्मा कानि. 220 (विशेष योगदान), सुरेश कानि 1952, असलम कानि 1951, विनोद कानि. 2140, सुनिल विश्नोई कानि. 304 (विशेष योगदान), बृजमोहन कानि 2245, गोपाल चौधरी कानि. 1755, उगराराम कानि 1789 थाना प्रतापनगर भीलवाडा शामिल थे।

इसी कार्यवाही में थाना गुलाबपुरा से दीपेन्द्र सिंह हैड कानि. 831, रामनिवास कानि. 161, बिशनसिहं कानि 720,
 भगवानसिहं कानि 2109, दिनेश कानि. 705 थाना गुलाबपुरा शामिल थे।
पुलिस थाना टोडाभीम करौली से बृजेश मीणा थानाधिकारी टोडाभीम, मुकेश कानि. 898 थाना टोडाभीम जिला करौली शामिल थे।

इस मामले में पुलिस ने राकेश मीणा पिता पूरणमल मीणा उम्र 28 साल निवासी नागल थाना थाना बालघाट जिला करोली, रामप्रसाद मीणा पिता कालूराम मीणा उम्र 32 साल निवासी माचडी थाना टोडाभीम जिला करोली और केशू उर्फ केशराम पिता बलुआराम उम्र जाति 45 साल मीणा निवासी सादपुरा थाना टोडाभीम जिला
करोली को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने एक गाडी नम्बर आरजे 06 युबी 0776 रंग सफेद बोलेरो और गाडी नम्बर आरजे 06 युए 0426 रंग सिल्वर बोलेरो बरामद की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ