चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर पोसवाल होंगे ई-गवर्नेंस राजस्थान अवॉर्ड से सम्मानित

चित्तौड़गढ़, (माय सर्कल न्यूज़ @सलमान)। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के कमिश्नर जॉइंट सेकेट्री आशीष गुप्ता व विभाग के टेक्निकल डायरेक्टर आर.के. शर्मा ने एक आदेश जारी कर वर्ष 2021-2022 के ई-गवर्नेंस राजस्थान अवॉर्ड के लिए नामों का ऐलान किया हैं। इस अवॉर्ड में चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को राजस्थान में कैटेगरी ए-वन में दूसरा स्थान मिला हैं। आरोग्य साथी मोबाइल एप्प की सफल क्रियान्वयन करने पर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरिवंद कुमार पोसवाल को ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2021-22 से नवाजा जाएगा। वही कैटेगरी बी-2 में चित्तौड़गढ़ एनआईसी के डायरेक्टर (आईटी) के अशोक कुमार लोढ़ा आरोग्य साथी एप्प को लेकर सम्मान मिलेगा। वही प्रदेश में ईमित्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लोकल सर्विस प्रोवाइडर सीएमएस कम्प्यूटर्स लिमिटेड, विजन कॉम्पटेक और फिनो पे को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। चित्तौड़गढ़ जिले से ई-मित्र के क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में इरफान खान पठान और शहरी क्षेत्र में मंगलम इंटरप्राइजेज को अवॉर्ड मिला हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ