सुरपुर में आयुर्वेद औषधालय द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

         
शनिमहाराज आली, (माय सर्कल न्यूज़ @गजेंद्र सिंह राणावत)। राजकीय आयुर्वेद औषधालय नोडल केंद्र द्वारा एक दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत सुरपुर में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना करके किया गया। औषधालय कपासन कंपाउंडर पवन सिंह रावल ने जानकारी दी कि इस शिविर में कुल 53 रोगियों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया तथा निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में वातव्याधि के 8, त्वक्विकार के 6, उदररोग के 7, मधुमेह के 4, स्त्रीरोग के 5, नशा मुक्ति के 3 व अन्य मौसमी (ज्वर, प्रतिश्याय, कास, श्वास आदि) रोग के 20   रोगियों को वरिष्ठ आर्युवेद चिकित्साधिकारी एवं चल चिकित्सा ईकाई प्रभारी डॉ. विनोद गन्धर्व द्वारा रोगियों की  निशुल्क जॉच कर परामर्श दिया गया। कंपाउडर पवन सिंह रावल, वरिष्ठ कंपाउडर श्याम लाल शर्मा, परिचारक रतन लाल उपाध्याय, सेवानिवृत्त आयुर्वेद कंपाउडर रोशन लाल सेठ द्वारा दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रहलाद गिरी गोस्वामी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। दोपहर बाद शिविर का समापन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ