धरियावद, (माय सर्कल न्यूज़ @हेमन्त सालवी)। धरियावद में पार्षदों ने आमजन की मूलभूत सुविधाओं को लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
धरियावद नगर पालिका में रोड लाइट, नगर में सफाई नही होने, सुलभ कॉम्प्लेक्स गन्दगी का आलम और आम जनता के कार्यों में लापरवाही को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल वक्तावत के नेतृत्व में भाजपा और कांग्रेस समर्थित सभी पार्षदों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से बजट पर अनुमोदन व पारित प्रस्तावों पर नगर के विकास की चर्चा करने हेतु नगर पालिका में सभी पार्षद एकत्रित हुए। परंतु अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति व नगरपालिका के अन्य स्टाफ के नदारद रहने पर सभी पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ व नारेबाजी कर प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
पार्षद दीपक कुमार कोठारी, नितेश टेलर, भूपेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र कोठारी, धीरजमल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि राहुल सरिया, करण प्रजापत, लोकेश भारद्वाज, विशाल डागरिया उपस्थित रहे। आज के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नगर पालिका चेयरमैन के बी मीणा द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों अधिकारियों को धरियावद नगर पालिका से हटाकर अन्यत्र जगह पर लगाने की अनुशंसा की। जिसका अनुशंसा पत्र शहरी व नगरीय मंत्री शांतिलाल धारीवाल व निदेशक व विशिष्ट सचिव स्वायत शासन विभाग जयपुर व स्थानीय विधायक नगराज मीणा को प्रेषित किया गया। इससे पूर्व में भी इन सभी कर्मचारियों को लिखित व मौखिक आदेश दिए गए उसकी पालना नहीं करने पर इनको पाबंद किया गया था।
0 टिप्पणियाँ