चित्तौड़गढ़। सालवी समाज द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एमपी पीजी कॉलेज चित्तौड़गढ़ में तीसरे दिन अरनिया पंथ दाता भीलवाड़ा एवं आयोजक सालवी क्लब ए और बी ने क्वार्टर फाइनल मैच जीता।
क्रिकेट प्रतियोगिता में भीलवाड़ा भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं विधायक प्रत्याशी शाहपुरा बनेड़ा रोशन लाल मेघवंशी एवं मनोहर लाल जाट मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष हंसराज सालवी, दिनेश सालवी ने की। प्रतियोगिता मे रोलाहेडा जीएसएस अध्यक्षा रामेश्वर पूर्बिया, राधेश्याम जटिया, मुकेश जाट नया खेड़ा मौजूद रहे।
आयोजक डालचंद सालवी, मुकेश सालवी, जगदीश सालवी, किशोर सालवी, गोवर्धन लाल सालवी, प्रवीण सालवी, प्रहलाद सालवी ने अतिथियों का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ