चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी बेगूं विधानसभा की संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय चित्तौड़गढ़ पर आयोजित हुई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश की सह प्रभारी श्रीमती विजया रहाटकर ताई रही। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गौतम दक ने की।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी, संभाग प्रभार हेमराज मीणा, जिला संगठन प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन जिला मंत्री सत्यनारायण मेनारिया ने किया
मुख्य अतिथि विजया रहाटकर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी को साथ लेकर पार्टी विजयश्री को प्राप्त करे यह मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया गया। साथ ही प्रश्नकाल के दौरान कार्यकर्ताओं के विचारों को भी सुना गया। बैठक में जिला पदाधिकारी सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ