गाय भैंस दूध नही दे रही तो वृद्ध पर लगाया जादू टोना का आरोप, किया जानलेवा हमला

भादसोड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @नरेंद्र सेठिया)। भादसोड़ा थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा में तंत्र मंत्र के नाम पर एक वृद्ध पर जानलेवा हमला किया। हमले के बाद वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया जोस जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भादसोड़ा थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा में एक वृद्ध पर रविवार रात्रि में जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने का कारण वृद्ध के ऊपर आरोप कि उसने तंत्र मंत्र कर रखा हैं इसलिए भैंस दूध नहीं दे रही हैं। घर में कुछ भी ठीक नहीं यह सब तंत्र-मंत्र के कारण हो रहा है। ऐसा बोलकर वृद्ध पर धारदार हथियार से रविवार रात्रि में हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार रामचंद्र कीर पिता चुना कीर निवासी भीमखंड कुछ समय से भादसोड़ा थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा में कारीगिरी का काम कर रहा हैं। गांव के ही मोहन लाल कीर ने रविवार रात्रि में रामचंद्र कीर पर यह कहते हुए हमला किया कि 5 साल से हम परेशान हैं हमारी गाय-भैंस दूध नहीं देती, घर में व्यवधान पड़ा हुआ है। सब तुम्हारे तंत्र-मंत्र करने के कारण ऐसा हो रहा है। हमला करने पर वृद्ध रामचंद्र लहूलुहान हो गया एवं जख्मी हो गया। 
ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत ग्रामीण दौड़ पड़े एवं वृद्ध को बीच-बचाव करके बचाया। बाद में ग्रामीणों के द्वारा वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादसोड़ा पर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। जहां से उसे गहन चिकित्सा के लिए चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। रामचंद्र कीर के भाणेज लक्ष्मण कीर पिता धन्नाजी कीर निवासी जोरावरपुरा ने भादसोड़ा थाने में जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दी है। वृद्ध रामचंद्र कीर का चित्तौड़गढ़ सांवलियाजी चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में उपचार चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ