होलिका दहन के दौरान आग में गिरा व्यक्ति, गम्भीर झुलसे व्यक्ति को किया रैफर


कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। कपासन थाना क्षेत्र के गांव  उचनार में होली दहन के दौरान आग की लपटों से बचने की आपाधापी में एक व्यक्ति जलती हुई होली में जा गिरा और बुरी तरह से झुलस गया। उसे देर रात जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। दरअसल यह हादसा उचनार गांव में होली दहन के दौरान सामने आया। गांव में रात करीब 8 बजे बाद होली दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ। देखते ही देखते लपटें और तेज हो गई आग की आंच से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। पास ही खड़े  45 वर्षीय बालू लाल कुम्हार ने भी आग की लपटों से बचने के लिए पीछे की ओर भागने का प्रयास किया तो दीवार से टकराकर उसका पांव नाली में जा फंसा और वह जलती हुई होली की आग में जा गिरा। यह देख कर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और तत्काल उसे आग से बाहर निकाला। सरपंच सहित गांव के लोग उसे लेकर देर रात जिला चिकित्सालय पहुंचे। उसके शरीर का 70% से अधिक हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। उसकी हालत गंभीर मानते हुए चिकित्सकों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया। इस मामले में कपासन पुलिस को भी सूचना दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ