भीलवाड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @विनोद सेन)। जिले के शाहपुरा कस्बे में शीतला अष्टमी पर रंग खेलने की घटना के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बाथरूम में नहाते समय गैस के गीजर से दम घुटने से एक दंपति की मौत हो गई। वहीं मासूम बालक बेहोश हो गया, जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है। हादसे से शाहपुरा नगर में मातम छा गया। बुधवार को शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेला जा रहा था।
तब ही एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण झंवर (37) उसकी पत्नी कविता झंवर (35) अपने चार साल के मासू बच्चे विहान के साथ रंग खेलने के बाद बाथरूम में स्नान कर रहे थे। काफी समय से बाहर नही आने ने परिजनों ने दरवाजा खट खटाया अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। वही पति पत्नी व मासूम 3 तीनों अचेत पाए गए। परिजन तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने शिवनारायण व उसकी पत्नी कविता को मृत घोषित कर दिया तथा बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया।
●इस ख़बर का वीडियो देखें
ऐसे हुआ हादसा
मृतक शिवनारायण के चाचा विमल कुमार झंवर ने पुलिस को दी रिपोर्ट देते हुए बताया कि भतीजा शिवनारायण होली खेलने के बाद बच्चे व पत्नी के साथ लेकर बाथरूम में घुसे काफी देर तक बाहर नही निकलने पर दरवाजा खट खटाया अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही आने पर दरवाजा तोड़ा गया। तीनों अचेत को अस्पताल ले जाया गया जहां भतीजे शिव नारायण व बहु कविता को मृत घोषित कर दिया। व्यापार मंडल के सचिव दीपू झंवर ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन लाल झंवर के पौत्र व पौत्र वधु के अंतिम संस्कार होने तक व्यापार मंडल के आह्वान पर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए।
थानाधिकारी राजकुमार नायक के अनुसार बाथरूम में लगे गैस गीजर के कारण तीनों का दम घुटने लगा होगा और तीनों अचेत हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां चिकित्सक ने दंपति को मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ