चित्तौड़गढ़। इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव आज चित्तौडग़ढ़ में सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी मोहम्मद शरीफ अब्बासी ने बताया कि महासभा 13 राज्यों में संचालित हो रही है और चित्तौड़गढ़ जिले में आज राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सम्पन्न हुआ। जिसमें मोहम्मद अयूब रज्जाकी को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया जबकि मोहम्मद इलियास को युवा अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान चुनाव कमेटी में मकसूद अहमद अब्बासी, मोहम्मद रहूफ, इख्तियास हुसैन, बाकिर हुसैन, वकील अब्बासी आदि मौजूद थे। चुनाव से पूर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया और उन्होंने बताया कि आज ही अलग-अलग जिलों के 51 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है।
0 टिप्पणियाँ