नाबार्ड उप महाप्रबंधक सिन्हा द्वारा टीडीएफ के अर्न्तगत ग्राम पायरी में वाडी परियोजना का शुभारम्भ

चित्तौड़गढ़। विकासखण्ड बड़ीसादड़ी के ग्राम पायरी में नाबार्ड की वाडी परियोजना का शुभारम्भ नाबार्ड के उप महाप्रबन्धक ए.के.सिन्हा क्षेत्रिय कार्यालय जयपुर द्वारा ग्राम पायरी में किया गया। समाज सेवी संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आदिवासी विकास निधि के अर्न्तगत आदिवासी किसानों की आय बढ़ाने हेतु नाबार्ड की वाडी परियोजना का प्रस्ताव नाबार्ड क्षेत्रिय कार्यालय जयपुर को भेजा था जिसका स्वीकृती पत्र संस्था को 4 जनवरी 2023 को भारत सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संस्था के अध्यक्ष धर्मराज सिंह हीरावत को दिया गया था।
इस नाबार्ड परियोजना का विधिवत् शुभारम्भ नाबार्ड, क्षेत्रिय कार्यालय जयपुर के उप महाप्रबन्धक ए.के.सिन्हा एवं नाबार्ड के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिला विकास प्रबन्धक, महेन्द्र डूडी द्वारा संस्था के पदाधिकारी एवं चयनित आदिवासी किसानों की उपस्थिति में किया गया।
सर्वप्रथम नाबार्ड क्षेत्रिय कार्यालय जयपुर के उप महाप्रबन्धक ए.के.सिन्हा एवं नाबार्ड के चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिला विकास प्रबन्धक महेन्द्र डूडी द्वारा वाडी परियोजना में चयनित ग्राम ढिकनिया खेड़ी में राजिविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। संस्था के परियोजना अधिकारी जितेन्द्र कसेरा द्वारा स्वयं सहायता समूह संचालन एवं वित्तिय साक्षरता के विषय में विस्तृत जानकारी उपस्थित स्वयं सहायता समूह की 50 महिला सदस्यों को दी। महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उप महाप्रबन्धक ए.के.सिन्हा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा कि यहा पर 2016 में गठित स्वयं सहायता समूह संचालित किये जा रहे है, जिनकी बचत भी अच्छी है। उन्होंने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी तथा कहा की समूह बचत के साथ साथ अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करे, जिसमें नाबार्ड प्रशिक्षण सम्बन्धित सहायता प्रदान कर सकता है एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिये भी कहा। नाबार्ड चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़ जिला विकास प्रबंधक महेंद्र डुडी द्वारा समूह की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि महिलाएं रोजगार स्थापित कर अपनी आजिवीका अच्छे से चलाये जिसमें नाबार्ड पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने नाबार्ड की वाडी परियोजना की जानकारी दी तथा कहा कि इससे जुड़कर कृषि के साथ-साथ फलदार पौधे लगाकर किसान एक समय में दो से तीन फसल लेकर आमदनी बढ़ा सकते है।
इसके पश्चात नाबार्ड के उप महाप्रबन्धक ए.के.सिन्हा एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक महेंद्र डुडी द्वारा ग्राम पायरी पंचायत प्रांगण में आयोजित वाडी परियोजना शुभारम्भ कार्यक्रम में चयनित  किसानों की उपस्थिति में सरस्वती पूजन एवं अतिथियों का साफा बांधकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
सर्वप्रथम समाजसेवी संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के वाडी विशेषज्ञ की महेश पंवार द्वारा वाडी परियोजना सम्बन्धीत जानकारी किसानों को दी एवं इससे जुड़कर किसान कृषि एवं फलों द्वारा अपनी आमदनी किस प्रकार बढ़ा सकते है उसके बारे में बताया। संस्था के अध्यक्ष धर्मराज सिंह हीरावत द्वारा संस्था के बारे में उपस्थित अतिथियों एवं किसानों को बताया कि संस्था नाबार्ड के साथ 21 वर्षो नाबार्ड की विभिन्न परियोजनाओं में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है। जिसमें मध्यप्रदेश के 14 जिले एवं राजस्थान के प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर प्रमुख है। वाडी परियोजना में चयनित किसान नानूसिंह के खेत पर जाकर उनके द्वारा किये पौधारोपण हेतु गड्डे देखे ओर आस पास बाड़ के लिये सुरजना एवं बांस के पौधे लगाये।
इसके पश्चात् चयनित 15 किसानों को कृषि टूलकीट (गेती, फावड़े एवं तगारी ) वितरित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के परियोजना अधिकारी जितेन्द्र कसेरा, अजय शाक्य, प्रवीण शर्मा, दीपक मीणा, शुभम गोयल, परियोजना के अकाउन्ट ऑफिसर राजेष राठौर, विषय विशेषज्ञ प्रदीप मोड़, रिटायर्ड डी.डी. एग्री सुरेन्द्रसिंह भदोरिया रिर्टा, एडीओ एग्री उपस्थित रहे। अतिथियो द्वारा नाकोड़ा नगर बड़ीसादड़ी में संस्था का वाडी परियोजना कार्यालय का उद्घाटन किया गया।  
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के कृषि सलाहकार कृषि क्षेत्र मे राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त योगेन्द्र कौशिक द्वारा किया गया। आभार ग्राम पायरी के सरपंच भेरूसिंह द्वारा व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ