प्रभु आदिनाथ का जन्म कल्याण एवं दीक्षा महोत्सव 15 मार्च को


भदेसर। समीपवर्ती आसावरा माता धार्मिक स्थल पर प्रभु केसरिया नाथ का जन्म कल्याण महोत्सव एवं दीक्षा महोत्सव 15 मार्च को आचार्य निपुण रत्न सागर महारासा एवं उपस्थित धर्म प्रेमियों के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक क्रियाओं के साथ हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च बुधवार को अष्टमी के दिन प्रभु आदिनाथ का जन्म कल्याण महोत्सव आसावरा माता स्थित अहिंसा प्रचार जैन धर्मशाला में उपस्थित धर्म प्रेमियों के सानिध्य में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में आचार्य निपुण रत्न सागर महारासा अपने शिष्य मंडली के साथ शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के तहत अहिंसा प्रचार धर्मशाला स्थित भवन में धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उदयपुर क्षेत्र से आ रहे 100 से अधिक तपस्वियों का बहु मान भी किया जाएगा कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक क्रियाओं के लिए धर्म की बोली भी लगाई जाएगी। तत्पश्चात वरघोड़ा जुलूस निकाला जाएगा जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जैन मंदिर पहुंचेगा। धर्म सभा स्थल पर ही स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के स्वामी वात्सल्य का लाभ आसावरा माता निवासी बाबूलाल रमेश कुमार नवलखा को प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम को लेकर आयोजक मंडलों के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। समाज जनों ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में आसावरा माता, भदेसर, लसड़ावन, निंबाहेड़ा, बिनोता, चिकारड़ा, मंगलवाड, लसड़ावन, मुंबई, बंबोरा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बड़ीसादड़ी, मावली, बानसेन, सावा, मंदसौर, घटियावली, भीलवाड़ा, सीतामऊ, इंदौर सहित अनेक स्थानों से धर्म प्रेमी भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर समाज जनों में उत्साह है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ