सर्वोदय मावि लसड़ावन के कक्षा 10 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सम्पन्न


लसड़ावन, (माय सर्कल न्यूज़ @भैरु लाल दायमा)। लसड़ावन स्थित सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10 के विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई।
 समारोह के मुख्य अतिथि गिरधारी लाल खटीक समाज सेवी विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार विद्रोही विभागाध्यक्ष हिंदी कल्लाजी वेदपीठ विश्वविद्यालय जावदा,  राजेश टेलर बैंक मैनेजर, रामलाल जाट प्रमुख व्यवसायी, शोभा लाल धाकड़, दिनेशमाली, गफ्फार मोहम्मद, मंजू देवी वैष्णव, मीना आमेटा एवं अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर अशोक कुमार वैष्णव ने की।
 समारोह में कक्षा 10 के बच्चों को विदाई दी गई है गत वर्ष का श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम देने वाले,पूरे सत्र की गतिविधियों में भाग लेने वाले हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के दोनों ही माध्यम के बच्चों को पारितोषिक वितरण किए गए, साथी कक्षा 10 - 2021-22 के बोर्ड टॉपर वर्षा वैष्णव, रिद्धिमा जैन, पूनम पायक, खुशी टेलर  वैभव वैष्णव, समकित जैन, का विशेष सम्मान भी किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी सभी का मन मोह लिया। कक्षा 8 की छात्राओं ने विदाई गीत की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया गया। मंच संचालन पुष्कर आमेटा एवं कक्षा 9 की छात्रा आइस जैन, सिद्धि जैन वर्षा जाट ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ