सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज में स्टाफ कौंसिल की बैठक

कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज में मंगलवार को स्टाफ कौंसिल की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें स्टाफ की ओर से कॉलेज के सौंदर्यकरण के लिए एक लाख 84 हजार 700 रुपए का सहयोग किया। कॉलेज के गार्डन का विकास किया जाएगा।
कौंसिल सचिव डॉ सुनील कुमार खटीक ने बताया कि कॉलेज के स्टाफ कौंसिल की बैठक कार्यवाहक प्रिंसिपल कौशल कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रिंसिपल जैन ने बैठक में कॉलेज में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर सीमा विजय, बजरंगलाल पड़िया ओर राधेश्याम गमेती का स्वागत किया। कौंसिल सचिव डॉ खटीक ने कॉलेज में विकसित किये जा रहे गार्डन की प्रगति रिपोर्ट एवं आय-व्यय का ब्यौरों रखा। बैठक में आगामी योजना पर चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत गार्डन में घास लगाने, फुल वाले पौधे लगाने और चारो तरफ कोनो कॉर्पस लगाने की बात हुई।
पिछले साल से अब तक कॉलेज स्टाफ ने अंशदान में कुल एक लाख 84 हजार सात सो रुपए दिए। जिसमें 89 हजार 600 रुपए का योगदान बीते साल में स्टाफ ने किया था। बैठक में स्टाफ ने 95 हजार 100 रुपए राशि का योगदान दिया। जिसमें प्रिंसिपल जैन ने 15 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर सीमा विजय ने 15 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार खटीक ने 11 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर नीलम चौधरी ने 11 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर बजरंग लाल पडिया ने 11 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम गमेती ने 5 हजार, प्रयोगशाला सहायक आजाद मोहम्मद ने 5 हजार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवी लाल गुर्जर ने 5 हजार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मीना चौधरी ने 5 हजार ओर सहायक कर्मचारी प्रेम शंकर बारेगामा ने 11 सौ रूपए का स्वैच्छिक योगदान किया।
वृक्ष मित्र संस्था के विकास बारेगामा ने निर्माणाधीन उद्यान में 11 हजार के कोनो-कॉर्पस की क्यारी लगाने की घोषणा की। गार्डन में महानायक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के लिए फाउंडेशन मय छतरी का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ