शीतला माता की पूजा करने पहुंची महिलाएं, परिवार की खुशहाली व समृद्धि की कामना की

कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। शीतलाष्ठमी पर्व पर नगर की सभी महिलाएं सज संवर कर हाथो में पूजा की थाली लेकर गुलाब सागर की पाल स्थित शीतला माता के स्थान पर पहुंची। जहां उन्होंने आटे से बने दीपक व आभूषण चढ़ा कर माताजी के ठंडे पकवानों का भोग लगा कर माता से परिवार की खुशहाली की कामना की। वही कहानियों का श्रवण भी किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरी रात मंदिर मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा। पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ