बाड़े के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर किया जानलेवा हमला
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र के माल की चोगावड़ी में बीती रात को जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई व परिवार जनों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में माँ-बेटी गम्भीर जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार बीती रात को माल की चोगावडी में देवी लाल वैष्णव के बाड़े की जमीन को लेकर विवाद हो गया। देवी लाल वैष्णव ने बताया कि उनके छोटे भाई किशन लाल वैष्णव व उसके ससुराल पक्ष के लोग और गांव का ही एक व्यक्ति ने देवी लाल के पूरे परिवार पर लठ्ठ और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कृष्णा देवी पत्नी देवी लाल वैष्णव, गायत्री कुमारी पुत्री देवी लाल वैष्णव को सिर में गम्भीर चोटें आई और राधेश्याम वैष्णव, सुमित्रा वैष्णव, पायल वैष्णव, सुशील वैष्णव के और देवी लाल वैष्णव के साथ मारपीट की। हमले में गम्भीर घायल कृष्णा और गायत्री को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। सूचना पर चन्देरिया पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पीड़ित देवी लाल वैष्णव ने किशन लाल वैष्णव सहित 10 से 12 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी।
0 टिप्पणियाँ