श्री महर्षि गौतम जयंती के तहत 5 दिन तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम, कवि सम्मेलन 21 को

चित्तौड़गढ़। आगामी 22 मार्च को नववर्ष एवं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्यदेव महर्षि गौतम जयंती के पर्व पर पांच दिवसीय महर्षि गौतम ऋषि प्राकट्य महोत्सव गुर्जरगौड़ समाज के मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
 आयोजन समिति के संयोजक नरेश दत्त व्यास, शशिरंजन तिवारी शिरीष त्रिपाठी, गौरव भट्ट, अरविंद व्यास, मनीष त्रिपाठी व ओम शर्मा दुर्ग ने साझा प्रेस वार्ता कर के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च को गम्भीरी नदी के तट पर प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित के आशीर्वचन के साथ दीपदान व एकादशी महोत्सव का शुभारंभ होगा।  दीपदान समिति के संयोजक भरत चाष्टा रेलवे व दीपदान प्रमुख ओम शर्मा दुर्ग ने बताया कि इस बार दीपदान पर मुख्य आकर्षण महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विशेष इवेंट सेल्फी विद दीपदान में 5 सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को आकर्षक उपहार दिया जाएगा। 19 मार्च  रंगतेरस को गांधीनगर स्थित गौतम आश्रम में हरनारायण शर्मा व सुमित उपाध्याय के संयोजन में होली महोत्सव का आयोजन होगा। 20 मार्च को राकेश गील के संयोजन व प्रभारी पवन शर्मा के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली चमत्कारी सांवरिया मंदिर से आरंभ होगी जो कलेक्ट्री, सुभाष चौक होते हुए गांधीनगर स्थित गौतम आश्रम में संपन्न होगी। 21 मार्च को चामटी खेड़ा चौराहा पर होटल ग्रैंड चित्तौड़ के पास स्थित भरत बाग में एक शाम महर्षि गौतम के नाम अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन होगा सूत्रधार नवीन सारथी ने बताया की कवि सम्मेलन में प्रख्यात हास्य सम्राट लाफ्टर चैंपियन सुरेश अलबेला, हास्य रस के कवि सुनील व्यास मुंबई, वाह भाई वाह फेम दिनेश बंटी शाहपुरा, श्रृंगार रस की कवयित्री निशा पंडित उज्जैन, राजस्थानी हास्य के कानू पंडित नाथद्वारा, अनिल व्यास के साथ ही स्थानीय कवि नंदकिशोर निर्जर अरविंद शर्मा काव्य पाठ करेंगे। साथ ही नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हिन्दू जागरण मंच के आह्वान पर प्रत्येक गुर्जरगौड़ परिवार के घर घर दीप प्रज्ज्वलन व भगवा पताका फहराए जाएंगे।आयोजन समिति प्रमुख विनायक द्विवेदी व प्रीतम पंचोली के सानिध्य में 22 मार्च को अशोक जोशी व सुरेंद्र गील के संयोजन में शहर के विट्ठल आश्रम, लक्ष्मीनाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ आरंभ होगी जो सुभाष चौक होते हुए किला रोड छन्यात भवन में संपन्न होगी शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान गौतम ऋषि की भव्य झांकी हाथी घोड़े ऊंट के साथ निकाली जाएगी। हिन्दू जागरण मंच के आह्वान पर नव वर्ष पर छन्यात भवन के दोनों ओर किला रोड़ व लक्ष्मीनाथ मंदिर पर गोपेश पंचोली के संयोजन में मिश्री, नीम पत्ते व काली मिर्च का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी दिन दोपहर में आचार्य पं. मदन मोहन उपाध्याय, पं. विकास उपाध्याय, पं. अनिल शर्मा द्वारा गौतम ऋषि की हवन पूजा द्वारा आराधना की जाएगी। 
आयोजन समिति कोषाध्यक्ष भरत चाष्टा ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए पूरे चित्तौड़ नगर में कोष संग्रह समितियां बनाई गई जो घर-घर जाकर निमंत्रण देने व कोष संग्रह का कार्य कर रही है। 
पत्रकार वार्ता में समाज के प्रबुद्धजन योगेश शर्मा आरओ, ललित शर्मा, मुकेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, संदीप बोहरा, अंकित शर्मा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ