हथियाना में शीतला अष्टमी पर खेली होली

शनिमहाराज आली, (माया सर्कल न्यूज़@ गजेंद्र सिंह राणावत)। समीपवर्ती हथियाना गांव में आज रंग महोत्सव मनाया गया। ग्रामीणों की ओर से गांव में डीजे से जुलूस निकाला गया हैं। होली के अवसर पर शांति व सौहार्द का परिचय दिया गया। एक दूसरे के रंगों में उत्साह मनाया गया। वार्ड पंच नारायण लाल खटीक, पूर्व सरपंच कालूराम जाट, नवयुवक युवा मंडल अध्यक्ष गोपाल नायक, भारत, रोशन सेन, शांति लाल खटीक, अरुण, कन्हैया सेन, शिनोल खटीक, गोपाल खटीक, रामेश्वर जाट मांगीलाल नायक, लकी शर्मा, बबलू, टोनू, रवि खटीक समस्त नवयुग मंडल हथियाना उत्साह पूर्वक होली मनाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ