धरियावद, (माय सर्कल न्यूज़ @हेमन्त सालवी)। प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक धरियावद में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर बार एसोसिएशन धरियावद के अधिवक्ताओं द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह राणावत के नेतृत्व में लगातार न्यायिक कार्य स्थगन एवं धरना प्रदर्शन जारी रहा। सरकार द्वारा अपने किए गए वादे के मुताबिक एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल विधानसभा में पेश नहीं करने पर सभी अधिवक्ताओं ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी तथा रोड शो किया। नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी अधिवक्ता गणों ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की और जब तक एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। इस दौरान बार कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष संदीप मल्हारा, महासचिव मोहम्मद रफीक मंसूरी, सचिव तपन कोठारी, कंप्यूटर प्रभारी नितेश डूंगावत, कोषाध्यक्ष आशिक मंसूरी, पुस्तकालय प्रभारी हितेंद्र सिंह राणावत तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद मोहम्मद सरफराज, सैयद ताज मोहम्मद करण सिंह कोठारी, चंदूलाल परमार, हरी सिंह कोठारी, हरीश मेघवाल, केशुलाल मीणा, मुनव्वर हुसैन मंसूरी, महेशपुरी गोस्वामी, कमलेश नागोरी, पुष्कर मेघवाल, मांगीलाल गायरी, मोहम्मद इरफान, राजन कोठारी, आशा मेघवाल, शांति कुमारी मीणा, हेमेंद्र सिंह चुंडावत उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ