कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। दस दिनों से चल रही दशा माता की कथा का दशा माता पूजन के साथ ही समापन हुआ। आज सुहागिन महिलाओं ने दशा माता के स्थानको पर जाकर दशा माता के आटे से बने आभूषण चढ़ाएं व विधि विधान से पूजा अर्चना की। वही पीपल के पेड़ पर कच्चा सूत लपेटकर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। परिवार की सुख समृद्धि के लिए महिलाओं ने अपने गले में दशा माता की नई वेल धारण की। माता की पूजा के बाद महिलाओं ने अपने घर व परिवार की बड़ी बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लिया। अलसुबह 4 बजे से ही दशा माता की पूजा का क्रम जारी है। नगर के मामा महादेव, राजराजेश्वर तालाब की पाल, कचहरी स्कूल व खारी बावडी स्थित दशा माता के स्थानों पर महिलाओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की, सुरक्षा के मद्देनजर भारी तादाद में पुलिस बल भी तैनात रहा।
0 टिप्पणियाँ