ट्रक और कार की भिड़ंत, दो महिलाओं सहित तीन की मौत


चित्तौड़गढ़ कपासन थाना क्षेत्र के सिंहपुर के समीप कार ट्रक भिड़ंत में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पिता रामेश्वर जोशी निवासी चावंडिया थाना कोटडी भीलवाड़ा उनका पुत्र शुभम पत्नी कलावती बहू ज्योति और एक वर्षीय पुत्री कपासन से किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार द्वारा चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सिंहपुर के समीप सामने से आ रही एक ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें कलावती और शुभम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दौरान वहां वाहनों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता आनंदी राम खटीक ने घायल ज्योति और ओमप्रकाश को अपनी कार से सांवलियाजी चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ पहुंचाया। जहां ज्योति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि ओमप्रकाश को ज्यादा चोटें नहीं आई। दुर्घटना में शुभम की एक वर्षीय पुत्री बाल-बाल बच गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ