राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला कलक्टर को किया सम्मानित

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा द्वारा डूंगरपुर जिला कलक्टर रहने के दौरान जिले में किए गए मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों को संजीदा एवं कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के उपलक्ष्य में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के किए गए सार्थक प्रयासों, दिव्यांगों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों को रचनात्मक तरीके से करने तथा डूंगरपुर जैसे सुदूर आदिवासी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के ऐतिहासिक कार्य हेतु शनिवार को दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जयपुर के ओटीएस में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण एवं उच्च प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ