चन्द्र दर्शन पर दीवाना शाह के दरबार में उमड़ा जायरीन का सैलाब

कपासन, 27 जनवरी। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह सा.र.अ. की दरगाह शरीफ पर रविवार को चन्द्र दर्शन के मौके पर उमड़ा जायरीन का सैलाब। मैला ग्राऊण्ड में कपडो की दूकानों पर लगी खरीदारों की भीड़। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार शनिवार और रविवार को दरगाह शरीफ पर जायरीन रेलो, बसो, पैदल और अन्य वाहनो से आने और वापिस जाने वालो को ताता लगा रहा। हर ट्रेन जायरीन से भरी हुवी आई। और वापिस पूरी भर कर गई। स्टेशन से लेकर हाईवे तक गाडियो का जमावड़ा लगा रहा। दरगाह परिसर के मैला ग्राउण्ड मे 350 से अधिक दूकाने लगी। जिसमें 200 से उपर कपडो की दूकाने लगी। जहां कपड़े खरीदने वालो का जमावडा लगा रहा। हाजी सईद काजी की दीवाना मीलाद पार्टी ने महफिले मीलाद पढ़ी वही दिन-भर बारी-बारी से कव्वाल हज़रात अपना कलाम पेश करते रहे। रविवार असर की नमाज़ से पूर्व सलीम साबरी ने अपना कलाम यूं पेश किया ’’जब तक बिका ना था काई पूछता ना था, तुने खरीदकर मुझे अनमोल कर दिया’’ ओर दीवाना शाह सा.र.अ. की शान मे कव्वाली पेश की तो मजमा झूम उठा। महमानाने खूसूसी:- लाईट साईड क्रिकेट संघ के प्रदेशाध्यक्ष गुलजार अहमद बीकानेर, ड्राॅप टाॅप बाल संघ के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह भीलवाडा, गिरराज सिंह, जगदीश सारस (सदस्य खेल संघ) ने बाबा हुजूर के मुख्य मजार पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खाँ के साथ चादर पेश की। काॅग्रेस प्रेदश महासचिव मकसूद अहमद ने पार्षद अशरफ हुसैन, अब्दुल रज्जाक निलगर के साथ चादर व फूल पेश कर अमनो सुकून की दुआ की। वक्फ कमेटी सदस्य असलम शैख व अशफाक तुर्किया ने दस्तार बंदी कर नारियल भंेट किया। रविवार गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया:- दरगाह शरीफ द्वारा संचालित दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय मे ध्वाजा रोहण वक्फ कमेटी सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी एवं हाजी जेनुलहसन ने किया। मार्च-पास्ट की सैयद अख्तर अली बुखारी, अशफाक तुर्किया ने सलामी ली। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने समुहगान, कविता, देशभक्ति गीत पेश किया एवं संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि हाजी अब्र्दुरहमान थे। समारोह की अध्यक्षता एस.एम.सी. अध्यक्ष मंसूर अहमद ने की। एड़वोकेट बंशीलाल लड्ढ़ा ने कविता पाठ किया व प्रधानाध्यापक शब्बीर अहमद ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ