कनाडा के युवक ने चित्तौड़गढ़ में रचाई युवती से शादी

चित्तौड़गढ़ 1 फरवरी। कनाड़ा में निवास करने वाले जेरेमी शनिवार को यहां आयोजित एक समारोह में कई वर्षो से अपनी दोस्त रही ख्याति के साथ भारतीय रीति से परिणय सूत्र में बंध गए, जिसके साक्षी कनाड़ा से आए उसके रिश्तेदार एवं दोस्त भी बने। राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत डॉ. श्रीमती सीमा श्रीवास्तव एवं एक नीजि मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत प्रेमशंकर श्रीवास्तव की पुत्री ख्याति की 2015 में उच्च शिक्षा के लिए कनाड़ा जाने के दौरान कनाड़ा निवासी जेरेमी तिहान से मुलाकात हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई।इसी दौरान 2018 में जेरेमी अपने दोस्त ख्याति के साथ भारत आया, एवं चित्तौड़गढ़ में ख्याति के परिजनों से मुलाकात की , जिसके बाद ख्याति ने अपने परिजनों के समक्ष अपने मन की इच्छा से अवगत कराते हुए बताया कि वह जेरेमी को अपना जीवन साथी बनाना चाहती है, यदि उनकी स्वीकृति हो तो। इस पर परिजनों ने भी हामी भर दी। स्वीकृति के बाद परिजनों ने जेरेमी के परिजनों से कनाड़ा जा कर मुलाकात की । दोनो परिजनों के बीच भारत में ही शादी को लेकर सहमति बन जाने के बाद तीन दिन पूर्व सात समन्दर पार से जेमेनी अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ यहां एक रिसोर्ट में पहुंचा। शुक्रवार को महिला संगीत एवं सगाई की रस्म के बाद शनिवार को तोरण की रस्म परदेसी बाबू द्वारा अदा की गई,जिसके बाद वरमाला, फेरे की रस्म के बाद रात्रि में आर्शीवाद समारोह आयोजित किया गया।फेरे के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जब पंडित श्रवण ने दूल्हे को सात वचन निभाने की बात कही तो इस दौरान दुल्हन की मासी ने इन वचनों का अंग्रेजी में रूपान्तरण करते हुए दूल्हे को जब यह वचन बताए तो दूल्हे ने मुस्करा कर सभी वचन निभाने का वादा करते हुए हर वचन पर आई एम एग्री कहा। इस दौरान दूल्हे द्वारा यहां विशेष रूप से राणा सांगा बाजार स्थित जय श्री गोल्ड पैलेस द्वारा तैयार किए गए मंगल सूत्र को दुल्हन को पहनाने के साथ ही उसकी मांग में सिन्दूर भरा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ