सहकारिता मंत्री आंजना ने ग्राम पंचायत बाड़ी से की आपका जन प्रतिनिधि आपके द्वार जनसुनवाई अभियान की शुरुआत

चित्तौड़गढ़, 01 फरवरी। राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को समीपस्थ ग्राम पंचायत बाड़ी से आपका जन प्रतिनिधि आपके द्वार जन सुनवाई अभियान की शुरुवात की। ग्राम पंचायत मुख्यालय बाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जन सुनवाई में सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने बाड़ी पंचायत क्षेत्र के आम जन की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए जनसुनवाई में उपस्थित उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा एवं विकास अधिकारी केलाश चंद्र बसेर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर तय कर समाधान करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो उसकी रिपोर्ट 30 दिवस के भीतर सम्बंधित विभाग उन्हें सौंपें। जन सुनवाई कार्यक्रम के उपरांत राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री माननीय उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में ग्राम पंचायत बाड़ी के नव निर्वाचित सरपंच गोपाल लाल रेगर एवं उप सरपंच कैलाश चन्द्र आंजना ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्राम पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री आंजना ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी सजगता के साथ इन योजनाओं का लाभ लें और अन्य लोगों को भी इनके बारे में बताएं। इस अवसर पर नव निर्वाचित सरपंच ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत सहकारिता मंत्री आंजना का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उपस्थित ग्राम पंचायत वासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष संकल्प व्यक्त किया कि नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सहकारिता मंत्री माननीय उदयलाल जी आंजना के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से कार्य करेगी साथ ही राज्य सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत वासियों को दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी। समारोह के प्रारंभ में बाड़ी ग्राम पंचायत वासियों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अगवानी कर राजस्थानी साफा बंधवा कर एवं ऊपरने ओढ़ाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर फ़ाचर अहिरान सरपंच विक्रम अहीर,बरड़ा सरपंच प्रतिनिधि अंबालाल रेगर, डलां सरपंच बाबूलाल धाकड़, राम रतन जाट,पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र आंजना, भंवरलाल सुथार, राधेश्याम तेली,कालू लाल कुमावत,उदयलाल गुर्जर, भगत राम कुमावत, सलीम भाई, अमर चंद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, सत्यनारायण जाट,शांतिलाल जाट, मुकेश गर्ग,रफीक खान,रमेशचंद्र जाट, मुकेश खटीक हीरालाल, गुर्जर रतन लाल गुर्जर, फतेह लाल कुमावत, चरण सिंह जाट,ओम कुमावत,हीरालाल रैगर,केशुराम रैगर, विक्रम आंजना,भागचंद प्रजापत,खलील खान, रामदयाल सुथार,अमीर मोहम्मद,शशि देवी रेगर,आशा भील,केसर देवी रैगर, सुशीला जाट, पर्वत आंजना, ओम प्रकाश जाट, पारस गर्ग, दिनेश मेघवाल,शोपाल भाट, हरिओम भाट, चंपालाल जटिया, कृष्णा जटिया,शिवलाल जाट, कैलाश रैगर,भूरा लाल रैगर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत वासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ