ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगेगा टॉवर, 10 किमी तक मोबाइल यूजर्स को फ्री में मिलेगा वाई-फाई

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आने वाले दिनों में एक नई सौगात आमजन के लिए लाने वाली हैं। इस विभाग के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित जन सुनवाई केंद्र में 11 तरह की परियोजनाओं के बारे में प्रजेंटेशन दिया गया। राज वाई फाई परियोजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में 11 स्थानों का स्टेट लेवल से इस परियोजना के अंतर्गत चयन किया गया। जिसमें 5 ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित 6 पंचायत समितियां हैं। इन 11 जगहों पर राज वाई-फाई परियोजना के अंतर्गत 40 फीट ऊंचे टॉवर लगाएं जाएंगे। इस टॉवर के माध्यम से 10 किलोमीटर की परिधि में फ्री में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। स्टेट लेवल से इस परियोजना के अंतर्गत आकोला, बड़ीसादड़ी, बेगूं, भादसोड़ा, डूंगला, घोसुण्डा, कपासन, निकुंभ, निम्बाहेड़ा, राशमी और सावा में चयन प्रथन फेज में किया गया हैं। सबसे पहले इन टॉवर के शुरू होने पर वाई-फाई की सुविधा पब्लिक ऑफिस यानी ग्राम पंचायत, अस्पताल, स्कूल को मिलेगी। इसके बाद इस योजना जा फायदा आम मोबाइल यूजर्स के लिए भी खोल दिए जाएंगे। बताया जा रहा हैं कि मोबाइल यूजर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर उसे फ्री में वाई-फाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ