बेगूं पुलिस की जुआ सट्टा पर बड़ी कार्यवाई, 8 कारें, 18 मोबाइल व साढ़े नौ लाख नकदी सहित 16 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं पुलिस ने मेनाल के एक रिसोर्ट में छापा मारकर ताश पत्तों पर जुआ सट्टा खेलते 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने 18 मोबाइल व 8 कारें भी ज़ब्त की हैं। सटोरियों से 9 लाख 56 हजार 500 रुपए भी जब्त किए।
 जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश के क्रम में  श्रीमती तृप्ती अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक, वृताधिकारी बेगूं के पर्यवेक्षण में बेगूं क्षेत्र में जुआ सट्टा की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के दौरान आज पुलिस थाना बेंगु द्वारा कार्यवाही करते हुये ताश पत्तों पर रूपये का दांव लगाकर जुआ सट्टा खेलने पर नकद 9 लाख,56 हजार 500 रूपये, ताश के पत्ते तथा विभिन्न कम्पनी के 18 मोबाईल, विभिन्न कम्पनी की 8 कारें सहित 16 अभियुक्त गिरफ्तार किये।
जिला अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रोबेशनल अनिल कुमार व राजेश कसाना को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि बेगूं थाना अन्तर्गत मेनाल में मेनाल रिसोर्ट में बंद कमरे में जुआ सट्टा खेला जा रहा हैं। इस पर अनिल कुमार आर.पी.एस. ने थानाधिकारी
को सूचना पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस पर थानाधिकारी द्वारा तलाशी बाबत वारंट तलाशी प्राप्त कर नेशनल हाईवे रोड एन.एच-27 कोटा चितौडगढ पर स्थित मेनाल रिसोर्ट पर पहुँचे। नियमानुसार मेनाल रिसोर्ट के कमरा नम्बर 110 की  तलाशी ली गई तो कमरे के अन्दर कन्हैया लाल पिता बिहारी लाल जाति गुर्जर निवासी राजपुरा थाना डाबी जिला बूंदी, हेमराज गुर्जर पिता जगदीश जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी राजपूरा थाना डाबी जिला बूंदी, राजेश पिता रोडु लाल जाति बंजारा निवासी भोपतपुरा थाना बिजोलिया जिला भीलवाडा, राधेश्याम पिता चान्दमल जाति विजयवर्गीय निवासी माताजी के पास बिजोलिया थाना बिजोलिया जिला भीलवाड़ा, दिनेश धाकड पिता प्यारचन्द्र धाकड निवासी उगा जी खेड़ा थाना बिजोलिया जिला भीलवाड़ा, मदन लाल पिता हरिनारायण जाति गुर्जर निवासी शीतला माता का खेड़ा थाना चाकसु जिला जयपुर, सुनिल जैन पिता तेजमल जैन निवासी चारभुजा मंदिर के पास बिजोलिया थाना बिजोलिया जिला भीलवाड़ा, दीपक कुमार पिता कैलाश जाति ब्राह्मण निवासी वार्ड नम्बर 05 बेगूं थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़, आदित्य शर्मा पिता अशोक शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 02 बेगूं थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़,  ओमप्रकाश पिता मांगी लाल जाति लुहार निवासी काकरिया तलाई थाना रतनगढ़ जिला नीचम (म.प्र.), सावन पिता बद्री लाल धाकड़ निवासी काकरिया तलाई थाना रतनगढ जिला नीचम (म.प्र.), संजय जैन पिता बसन्ती लाल जैन निवासी काटुन्दा मोड़ थाना पारसोली जिला चितौडगढ, प्रदीप पिता धर्मचंद्र पगारिया जाति जैन निवासी बिछोर थाना पारसोली जिला चित्तौड़गढ़, शिव लाल पिता नारायण जाति गुर्जर निवासी काटूंदा मोड़ थाना पारसोली जिला चितौडगढ, शंकर लाल धाकड पिता लक्ष्मीचन्द्र धाकड़ निवासी जावदा थाना बिजोलिया जिला भीलवाडा, संजय पिता महावीर जाति जैन निवासी वार्ड नम्बर 20 सब्जी मण्डी बिजोलिया थाना बिजोलिया जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी सटोरिए ताश पत्तों पर रूपया का दांव लगा कर जुआ सटा खेल रहे थे। पुलिस ने सट्टा की राशि 9 लाख 56 हजार 500 रूपये की नकदी तथा विभिन्न कम्पनी के 18 मोबाइल, विभिन्न कम्पनी की 8 कारें जब्त की गई। सभी अभियुक्तगणों का पूर्व
सजायबी रेकॉर्ड संबंधित थानों से प्राप्त किया जा रहा है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ