ताश के पत्तों पर जुआ सट्टा खेलते 6 गिरफ्तार, 7 हजार से अधिक नकदी जब्त

चित्तौड़गढ़। कोतवाली पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ सट्टा खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने नकदी भी बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार कच्ची बस्ती में जुआ सट्टा खेलने की सूचना पुलिस ने दबिश दी। सट्टा जुआ खेलते 6 जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 हजार 20 रुपए की नकदी बरामद की हैं। पुलिस ने समीर हुसैन पिता अब्दुल सत्तार, रमजान हुसैन उर्फ कालू पिता अब्दुल, अब्दुल रसीद पिता अब्दुल हमीद, मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद रमज़ान, असलम पिता निसार शेख, मोहम्मद जाहिद पिता मुनीर खां को ताश के पत्तों पर जुआ सट्टा खेलते गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए सभी कच्ची बस्ती गांधीनगर के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही हैं। कार्यवाई में हेड कांस्टेबल मोहम्मद शरीफ, जंग बहादुर कांस्टेबल, लक्ष्मण सिंह कांस्टेबल, रवि कुमार कांस्टेबल, राजमल कांस्टेबल व दिलीप सिंह वाहन चालक आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ