चित्तौड़गढ़। भदेसर थाना पुलिस ने एक अफीम डोडाचूरा के मामले में 4 साल से फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। प्रकरण में अनुसार
27 जुलाई 2018 को तत्कालीन थानाधिकारी हिमांशु सिंह उप
निरीक्षक पुलिस थाना भदेसर को जरिये मुखबिर थाना भदेसर पर सुचना मिली कि मांगीलाल पिता जीतमल निवासी फतेहपुरा अपने बाड़े में सुखला के ढेर के नीचे अवैध अफीम डोडा चुरा को छुपा रखा है, वगैरा सुचना तत्कालीन थानाधिकारी मय जाप्ता के उक्त स्थान पर पहुॅचे जहां घर के पिछवाडे बडा सा बाडा बना रखा था जो लोहे के चददरो से ढका हुआ था। कुछ मवेशी बंधे हुये थे तथा एक तरफ काफी मात्रा में खूंखला (गेंहु की भुसी) भरी हुई थी । उक्त बाड़े में कोई व्यक्ति नही होने से पास ही मांगी लाल के घर पर पता किया तो बाडे व घर पर कोई व्यक्ति नहीं मिला, बाडे की तलाशी ली गई तो गेहुं की भुसी के नीचे बोरों में अवैध अफीम डोडा चुरा होना पाया बोरो की गिनती कि तो 10 बोरो का कुल वजन मय बारदान के 151 किलोग्राम हुआ। जिस पर थाना भदेसर पर प्रकरण संख्या 101 / 18 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
अनुसंधान से अभियुक्त मांगी लाल पिता जीतमल जाट निवासी फतेहपुरा थाना मंडफिया जिला चित्तौडगढ के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने से अभियुक्त मांगी लाल जाट की काफी तलाश की गई। मगर अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के निकटम सुपरविजन में तथाा वृताधिकारी वृत भदेसर श्रीमती शिप्रा राजावत (आर. पीएस) के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी सज्जन सिंह उ.नि. पुलिस थाना भदेसर मय जाप्ता द्वारा अभियुक्त मांगी लाल जाट को गिरफ्तार किया जाकर अवैध अफीम डोडा चुरा के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी हैं।
कार्यवाही टीम में सज्जन सिंह उ.नि. थानाधिकारी, सुभाष चन्द हेड कानि 1032, राधेश्याम कानि 1585, देवेन्द्र सिंह कानि0 450 आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ