चित्तौड़गढ़, (सलमान)। महेश नवमी महोत्सव साप्ताहिक आयोजन को लेकर मंगलवार को महेश वाटिका में माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक हुई। महेश नवमी कार्यक्रम संयोजक अनिल ईनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महेश नवमी के अवसर पर सप्ताह भर होने वाले आयोजनो एवं महिलाओ व बच्चो के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओ एवं कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया। कार्यक्रमों मे 4 वर्ष से 7 वर्ष तक के बच्चों के लिए जलेबी रेस, लेमन रेस, सेक रेस 7 वर्ष से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए, मटका रेस महिलाओं के लिए मांडना, तीन टांग रेस बच्चों के लिए जूनियर एवं सीनियर वर्ग मे स्केटिंग, प्रतियोगिता, सलाद मेकिंग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । बैठक मे महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा समदानी, एवं महामंत्री लीला आगाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के प्रभारियों को कार्ड में लिखे समय अनुसार प्रतिभागियो के नाम अंतिम दिनांक तक लिखवाना अनिवार्य होगा। निर्धारित दिनांक के बाद प्रविष्टि नहीं ली जाएगी । इस दौरान नगर अध्यक्ष सरिता चेचानी, शशि जागेटिया, उमा न्याति, मधु न्याति, अलका चौखड़ा, मधु मालीवाल, श्वेता मुंदडा, भावना न्याति, शीला भराडिया, रितु सोडानी, वन्दना भण्डारी, रितु पुंगलिया सहित महिलाएं उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ