महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रम आज से

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री महावीर व्यायामशाला के तत्वावधान में एवं नगर परिषद के सहयोग से त्रिदिवसीय कार्यक्रम होंगे।
श्री महावीर व्यायामशाला के संचालक उस्ताद पहलवान कैलाश गुर्जर ने बताया कि उदयपुर संभाग स्तरीय पुरुष केसरी, कुमार व महिला पन्नाधाय केसरी एवं चित्तौड़ प्रतापगढ़ केसरी व कुमार की उपाधि कुश्तियों एवं 40, 45, 50, 55, 60, 65, 70, 75, 80, 80 की वजन वर्ग की महिला एवं पुरुष कुश्तियाँ को सायंकाल 5ः30 बजे से महावीर व्यायामशाला में प्रारम्भ कर दी। इस हेतु सुबह 10 एएम से दोपहर 2 पीएम तक महावीर व्यायामशाला में वजन लिया जाएगा। एक जून को सायंकाल सम्पन्न होगी व विजेता पहलवानों को नकद पुरूस्कार एवं स्मृति चिन्ह दिया जावेगा। 2 जून को सायंकाल 5 बजे से पाडनपोल जालीबाग से अखाड़ा प्रदर्शन के साथ भव्य शोभायात्रा परम्परागत मार्ग से होकर निकाली जाएगी जो महावीर व्यायामशाला में सम्पन्न होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ