चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, भूमि अवाप्ति, चितौड़गढ़ ने विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। मंगलवार प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति का संकल्प लेकर आमजन को तम्बाकू और अन्य किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रखने के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलवाई। जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में तम्बाकू मुक्ति की शपथ ली गई।
0 टिप्पणियाँ