कपासन माय सर्कल न्यूज़ (अंकीत वैष्णव)
पुलिस को मिली बडी कामयाबी , संतोषी माता के मन्दिर मे चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर उसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद किये है।
डीएसपी अनिल सारण ने बताया कि जन्माष्टमी की रात को महाआरती के बाद संतोषी माता मन्दिर से अज्ञात बदमाश मंदिर का ताला तोड कर सोने चांदी के आभुषण व नगदी चुरा कर ले गये थे।
जिस पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू की। जिस पर अनुसंधान करते हुए केसर खेडी निवासी पीरू कालबेलिया को गिरप्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
बता दे कि आरोपी पीरू लाल हत्या व लूट के मामले में आरोपी है व एक माह पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था।
0 टिप्पणियाँ