चित्तौड़गढ़। राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं, बच्चियों और बच्चों के साथ अत्याचार की बढ़ती घटनाएं एक तूफान का संकेत है। राजस्थान में महिलाओं को जिंदा जला देने जैसी वीभत्स घटनाओं, आई पी एस दूल्हे की बिंदौली निकालने को रोक कर पुलिस संरक्षण में बिंदौली निकालने की घटना, हनुमानगढ़ में बाबा साहब बीआर अम्बेडकर का चित्र लगाने पर दलित व्यक्ति का शारीरिक शोषण जैसी घटनाएं मन को हिलाने वाले दर्दनाक स्थिति को बयान करने के लिए काफी है।
अपमान और प्रताड़ना झेल रहे राजस्थान की अनुसूचित जाति के लोगों ने ये संकल्प ले लिया है कि राजस्थान के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले एकजुट होकर इस कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठा कर 2023 में इस अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित जनजाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक ने कहीं उन्होंने कहा कि 2023 में राज्य में बड़ा परिवर्तन आने वाला है जिसे कोई नहीं रोक सकता। हर और बस एक ही आवाज कि बस अब बहुत हो गया है। कांग्रेस ने पंचायत से पार्लियामेंट तक वर्षों तक राज करने के बाद भी सिर्फ अनुसूचित जाति को ठगने एवं वोट बैंक की राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए घोषणा पत्र की एक-एक पंक्ति लक्ष्य बन गई है। पहले सरकारी आती थी योजनाएं बनती थी और कागजों में सिमट कर रह जाती थी परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में घोषणा पत्र में जो घोषणा ही लिखी गई उन सभी को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि देश के निर्माण में हमारी अहम भूमिका थी लेकिन हमारा दुर्भाग्य रहा कि कहने को सरकार तो स्वदेशी आई पर स्वदेशी मन नहीं था परिणामस्वरूप हमें दोयम दर्जे का माना जाने लगा हमारी दशा देखकर बाबा साहब ने संविधान में ऐसा लिखा कि हम सम्मान से जिए, परंतु विदेशी मन होने के कारण हमें ठगा गया, राजनीतिक भागीदारी में नहीं आने दिया गया हमारा आदमी गरीब, कमजोर पिछड़ा रह गया परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अनुसूचित जाति जनजाति को सही मुकाम मिला है । आज गरीब आदमी पिछड़े वर्ग का आदमी सरपंच, जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री जैसे पदों पर सुशोभित है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारा दमन करेगा लोकतंत्र रूपी तलवार से हम उस दमनकारी को हटा देंगे। आज कांग्रेस सरकार के शासन में माताओं बहनों को गाजर मूली की तरह समझा जा रहा है, अशोक गहलोत कहते हैं कि अनुसूचित जाति के लोग झूठी रिपोर्ट लिखाते हैं, झूठ बोलते हैं । हमारे लोक देवता रामदेव जी की पदयात्रा पर पाबंदी लगाकर भगवान के गीत नहीं गा सकते, भजन नहीं बजा सकते, अगर यदि ऐसा कोई करता है तो उसका डीजे जब्त कर लिया जाता है। अब समय आ गया है ऐसी हिंदू विरोधी, महिला विरोधी, अनुसूचित जनजाति विरोधी, आंतकवाद पक्षधर देश को तोड़ने वाली सरकार को उखाड़ फेंके । कांग्रेस सरकार के राज में विद्यालय में सरस्वती माता की मूर्ति पर प्रश्न उठाया जाता है, थानों में ऐसा फरमान आता है कि आरती नहीं होगी, दलितों पर अत्याचार कर सरकार हमको दबाना चाहती है परन्तु हिंदुस्तान की धरती पर कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई भी नहीं रहेगा इस देश को बांटने वाले को हम 2023 के आने वाले चुनाव में जोरदार तमाचा मार कर बचे हुए राज्य में भी कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे। मोर्चा के प्रदेश
महामंत्री मुकेश गर्ग ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति तक लाकर उसको सम्मान देने का का कार्य हो, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए किसी ने कुछ कार्य किया हो तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में मोदी जी एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने वाले लगातार सातवीं बार वरिष्ठ सांसद वीरेंद्र सिंह खटीक का शक्ति एवं भक्ति की ऐतिहासिक नगरी चित्तौड़गढ़ में स्वागत करते हुए कहां की अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है विगत 4 वर्षों में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने जो अत्याचार किया हैं एवं सरकार के मंत्री जो स्टेटमेंट दे रहे हैं शर्मनाक हैं इस प्रदेश में इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। कृपलानी ने भारतीय जनता पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ के कप्तान गौतम दक को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन व्यापक एवं मजबूत हुआ है। सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलितों पर अत्याचार रोकने में नाकाम रही है कांग्रेस के राज में महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार एवं अपराधियों जैसी घटनाएं बढ़ी है संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहां की कांग्रेस ने गरीब शोषित वंचित तबके के साथ अन्याय किया है उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के कारण उनके उत्थान के बारे में कभी नहीं सोचा इससे उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जनजाति के उत्थान एवं विकास करते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है। चित्तौड़गढ़ अनुसूचित जनजाति मोर्चा चित्तौड़गढ़ टीम बहुत सशक्त एवं सक्रिय होकर अनुसूचीत जनजाति वर्ग को मजबूत करने का कार्य कर रहा है।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को संसद में नही जाने दिया उनके नाम का उपयोग किया और देश व समाज को गुमराह करने का काम किया है बाबा साहब की नीतियो पर चलने का अगर किसी ने काम किया तो वो भाजपा ने किया। सरकार गांव गरीब पीड़ित शोषित वंचित वर्ग के लिए समर्पित है और सिर्फ 7 साल में जितने बैंक में खाते खुले शौचालय बने है उतना इस देश को अगर किसी ने दिया तो उस व्यक्ति का नाम है नरेंद्र भाई मोदी बाबा साहब के नाम पर काम किया लेकिन बाबा साहब के नाम पर राजस्थान में दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है केन्द्रीय मंत्री पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक राजस्थान की बात पहुंचाने का कार्य करेंगे। गणेश चतुर्थी पर भी बिजली मिलेगी नवरात्रा में भी बिजली मिलेगी और जो भक्त चाहेंगे वैसा गाना डीजे भी बजा सकेंगे।
विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सरकार जनजाति की आवाज को दबाने का कार्य कर रही हैं अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है पुलिस संरक्षण में जमीनें छीनी जा रही है मारपीट हो रही हैं दलित वर्ग का शोषण हो रहा है 55 साल तक कांग्रेस की सरकार रही परंतु गरीब एवं पिछड़े वर्ग को मौका नहीं दिया गया बाबा साहब को दो बार चुनाव से हटाने का कार्य कांग्रेस ने किया है बाबा साहब जिस सम्मान के हकदार थे भारत रत्न एवं उनका स्टेचू बनाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किया गया।
जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने भी संबोधित किया । इससे पूर्व भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का प्रारंभ हुआ। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख सुधीर जैन ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विश्व नाथ टाक , जगदीश भाड़,मोर्चा महामंत्री पुरन रेगर, अनिल वाल्मीकि,पूर्व जिला अध्यक्ष रतन गाडरी, यूआई टी चेयर में सुरेश झवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, प्रदेश मंत्री शैलेंद्र जी चौहान प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश किराड़ प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमराज गंगवाल प्रदेश कार्यालय प्रभारी राजपाल सांवरिया प्रदेश आईटी प्रमुख संजय चंदेल भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष मुकेश खटीक जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, जिला महामंत्री सोहन लाल आंजना, तेजपाल रेगर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटू लाल सुथार, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी मनोज पारीक सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ