स्विफ्ट कार से 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में अवैध रूप से डोडाचूरा परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है।
 पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि गुरुवार को थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेड़ा तुलसीराम पु.नि. व थाने के पुलिस जाप्ता हैड कानि सुन्दरपाल कानि. प्रमोद कुमार, हरविन्द्र सिंह, नरेश कुमार, जीवन लाल, चालक भैरू लाल द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे रोड़ थाना के सामने नाकाबंदी के दौरान अहीरपुरा से एक स्विफ्ट कार को रोककर नियमानुसार तलाशी ली गयी तो 02 प्लास्टिक के काले कट्टे जिसमे डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिनको पुलिस ने जब्त कर तोल किया गया तो अवैध अफिम डोडा चुरा का कुल वनज 34 किलोग्राम हुआ। अवैध अफिम डोडा चुरा व घटना में प्रयुक्त कार को जप्त किया जाकर हरियाणा के मण्डवाल थाना राजौद जिला कैथल निवासी 32 वर्षीय कर्मजीतसिंह पिता गुरूचरणसिंह मजवी सिख तथा 22 वर्षीय मंगलसिंह पिता निशानसिंह मजवी सिख को गिरफ्तार किया जाकर, आरोपियों से जप्त शुदा अवैध अफिम डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के सम्बध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ