पहले भीख मांगते फिर वारदात को देते अंजाम, 4 गिरफ्तार, 50 से ज्यादा वारदातें कबूली

चित्तौड़गढ़। जहां एक ओर राज्य व जिले में चोरी की वारदातों हो रही है, वहीं जिला पुलिस इन चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा कर अपराधियों के हौसले पस्त करने में लगातार सफल हो रही है। इसी का एक और उदाहरण गुरुवार को जिला पुलिस का देखने को मिला जब पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया व साइबर सेल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अर्न्तराज्यीय शातिर नकबजन व बाईक चोर कालबेलिया गैंग के सरगना सहित 04 मुल्जिमान को गिरफ्तार व 02 को डिटेन कर 50 से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। कालबेलिया गैंग के गिरफ्तार उक्त आरोपी अपने मूल निवास से कहीं और रह कर भीख मांगते हुए घरों की रैकी कर चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। चित्तौड़गढ़ जिले के अलावा राज्य के कई जिलों सहित मध्यप्रदेश में भी चोरी की वारदात करना कबूला।             
 पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्तमान में जिले में हुई नकबजनी वाहन चोरी, लुट, डकेती जैसी गंभीर वारदातो को मध्यनजर रखते हुये हर सुरत में खुलासा करने के लिये अज्ञात मुल्जिमानो की धरपकड़ हेतु वारदातो को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक बुद्वराज टांक के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर चित्तौड़गढ़ हरेन्द्र सिंह सोडा पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी चन्देरिया कैलाश चन्द पुलिस निरीक्षक, प्रभारी साईबर सेल चित्तौड़गढ़ चन्द्र प्रभात उप निरीक्षक  के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास कर शातिर नकबजन कालबेलिया गैंग के सरगना सहित कुल 04 मुल्जिमानों को गिरफ्तार व 02 को डिटेन कर 50 से अधिक वारदातो का खुलासा किया गया।
  थाना चन्देरिया के तुम्बडिया निवासी अनिल कुमार जाट के मकान से गत 3-4 अगस्त को रात्रि के समय चांदी व सोने के जेवरात को अज्ञात बदमाश द्वारा रात्रि में चोरी करके ले गये। जिस पर थाना चंदेरिया पर दर्ज नकबजनी के प्रकरण के अज्ञात मुल्जिमानों को ट्रेस कर 31 अगस्त को गिरफ्तार कर प्रकरण में तकनीकी व मनोवैज्ञानिक अनुसंधान किया गया है। जिनमें जिला चित्तौड़गढ़ व पड़ोसी अन्य जिलों व राज्यो की वारदातों का खुलासा भी हुआ है। उक्त वारदातों का खुलासा करने में साईबर सैल चितौडगढ के कॉन्स्टेबल रामावतार व प्रवीण कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

तरिका वारदात
कालबेलिया गैंग के सदस्य मोटरसाईकिलों से दिन के समय घटना करने से पूर्व भीख मांगने के बहाने घर-घर घूम कर पूर्व में गांवो में रैकी कर मध्य रात्रि कर मध्य रात्रि के समय मकानों के ताला तोड़ या पीछे से रोशनदान निकालकर मकानो में प्रवेश कर घर के अन्दर सोये हुये परिवार के मकान का बाहर से गेट बंद कर घर के अन्दर रखे बक्से, अलमारियों से सोने-चॉदी के जेवरात, कीमती आभूषण एवं नगदी चुराने की वारदात करते थे व कभी- कभी सोती हुई महिलाओं के गले में पहने हुये नेकलेस व मांदलिया काट कर ले जाने जैसी गंभीर वारदातो को अंजाम दे रहे थे।

गठित पुलिस टीम में हरेन्द्र सिंह सौड़ा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर,
 कैलाश चन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चन्देरिया, चन्द्र प्रभात पुलिस उप निरीक्षक प्रभारी साईबर सैल, सोहनलाल सहायक पुलिस निरीक्षक थाना सदर, प्रेमगिरी सहायक पुलिस निरीक्षक थाना चन्देरिया, राजकुमार हैडकानि 1293 साईबर सैल, देवेन्द्र सिंह हैडकानि.1352 थाना चन्देरिया, रामावतार कानि 555 साईबर सैल, प्रवीण कुमार कानि 208 साईबर सैल, गणपत कानि 1624 साईबर सैल, धर्मपाल कानि 385 साईबर सैल, महेन्द्र कानि 767 साईबर सैल, कमलेश कानि 677 साईबर सैल और रतन कानि 578 थाना चन्देरिया आदि शामिल थे।
 गठीत टीम को जिले में हो रही नकबजनी, चोरियां, लूट, डकेती की वारदातों को हर सुरत में खुलासा करने के निर्देश दिये गये। गठीत विशेष टीम द्वारा दिन रात लगातार कड़ी मेहनत कर नकबजनी की वारदातों में चालानशुदा मुल्जिमानों व तरीका वारदातों व तकनीकि रूप से विश्लेषण किया व टीम के आसुचना तंत्र से ज्ञात हुआ कि जिले मे व पडोसी व अन्य जिलों में कालबेलिया गैंग सक्रिय है। जिस पर टीम द्वारा चिन्हीत कालबेलिया गैंग की निगरानी की जाकर टीम द्वारा कालबेलिया गिरोह को दस्तयाब किया गया। जिनसे मनोवेज्ञानिक एवं तकनीकि रूप से गहनता से पुछताछ करने पर कालबेलिया गैंग ने चित्तौड़गढ़, टोंक, जयपुर, उदयपुर, भीलवाडा व मध्यप्रदेश में रात्रि के समय 50 से अधीक नकबजनी एवं चोरी की वारदातें करने की घटनाएँ कबुल की है।

गिरफ्तार किये गयेे आरोपी 
(1) छगन कालबेलिया पिता नगजीराम कालबेलिया निवासी गाडोलिया बस्ती केसर खेडी थाना कपासन, हाल मोतीसिंह जी का खेडा सावा थाना शम्भुपुरा,
(2) आकाश उर्फ राकेश कालबेलिया पिता नगजीराम कालबेलिया निवासी गाडोलिया बस्ती केसरखेडी थाना कपासन, हाल मोतीसिह जी का खेड़ा सावा थाना शम्भुपुरा,
(3) सुरेश पिता प्रभुलाल जाति कालबेलिया निवासी गारियावास गोराजी का निम्बाहेड़ा थाना कपासन, हाल छाटिया लाखा का खेडा थाना चन्देरिया,
(4) मुकेश कालबेलिया पिता प्रभुलाल जाति कालबेलिया निवासी गारियावास गोराजी का निम्बाहेडा थाना कपासन, हाल छाटिया लाखा का खेडा थाना चन्देरिया।
इसके अतिरिक्त दो अन्य नाबालिग को डिटेन किया गया है।

ये वारदातें कबूली
1.गॉव तुम्बडियां थाना चन्देरिया से रात्रि के समय मकान मे घुसकर सोने चॉदी के आभूषण चोरी करना ।
2.गॉव ओडून्द थाना चन्देरिया से रात्रि के समय मकान मे घुसकर सोने चॉदी के आभूषण चोरी करना।
3.गॉव धनेत जाटान थाना चन्देरिया से रात्रि के समय सोती हुई महिला का मान्दलीया काट कर चोरी करनाके,
4.गॉव धनेत कलां थाना सदर चित्तौडगढ से रात्रि के समय मकान मे घुस5,कर सोने चॉदी के आभूषण चोरी करना।r त, 
5. गॉव धनेत कलां थाना सदर चित्तौडगढ से रात्रि के सम0य लोधा मोहल्ला मे मकान के उपर सोती हुई महिला का मान्दलीया काट कर चोरी करना ।
6.गॉव सहनवा थाना सदर चित्तौडगढ से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
7.गॉव बोजुन्दा थाना सदर चित्तौडगढ से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
8.गॉव रिठोला चोराहा के पास थाना सदर चित्तौडगढ से मकान के बाहर से एक मोटरसाईकिल व एक मोबाईल चुरा ले जाना ।
9. गॉव सहनवा खानो के पास थाना सदर चित्तौडगढ से मकान के बाहर से एक मोटरसाईकिल व एक मोबाईल चुरा ले जाना ।
10.गॉव जोगणी थाना शम्भूपुरा से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
11.गॉव मीणो का कन्थारिया थाना शम्भूपुरा से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
12.गॉव चोथपुरा के पास थाना शम्भूपुरा से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
13.गॉव बनेस्टी थाना शम्भूपुरा से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
14.गॉव बानसेन थाना भदेसर से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात व बकरीयॉ चोरी करना ।
15.गॉव रेवलीया थाना भदेसर से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
16.गॉव पूठोली थाना गंगरार से रात्रि के समय स्कुल के पास मकान से नगदी चोरी करना ।
17.गॉव गंगरार के पास से मन्दिर से दान पात्र तोडकर नगदी चोरी करना ।
18.गांव होडा थाना भदेसर से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
19.निम्बाहेडा के आस-पास रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
20.विद्या विहार स्कुल के पास में रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना ।
» जिला टोंक मे अलग अलग स्थानो पर करीब 10-12 वारदात ।
» जिला उदयपुर मे करीब 2  वारदात ।
» जिला जयपुर मे करीब 3 से 4 वारदात ।
» जिला भीलवाडा मे करीब 7-8 वारदात ।
» जिला अजमेर मे करीब 03 वारदात ।
» राज्य मध्यप्रदेश मे जावद, सिगोंली के आसपास 7-8 वारदात करना बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ